Noida News : दो युवकों को नोएडा में टॉय गन लहराना भारी पड़ गया। दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर युवकों का सनरूफ से बाहर निकलकर गन लहराने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार का 30 हजार का चालान भी कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी गन को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे थे। ऐसे में अब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।
शौक में टॉय पिस्टल लहराई
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के द्वारा जारी बयान के मुताबिक, फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक गाड़ी से बाहर पिस्टल लहराता दिखाई दे रहा था। उक्त का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों को पकड़ लिया गया है। दोनों की पहचान अंश और रितिक के र्रोप में हुई है। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वीडियो में दिख रही पिस्टल टॉय पिस्टल थी। पूछताछ युवकों ने बताया कि वह शौक में टॉय पिस्टल लहरा रहा था। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर 22 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें एक युवक सनरूफ से बाहर निकाल कर पिस्टल लहरा रहा था साथ में अपने फोन से वीडियो बना रहा था। उसी के पीछे से गाड़ी में बैठे एक शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया था। फिर क्या था यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल होने लगा। वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गयी।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस का एक्शन
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 30000 का चालान काट दिया था। स्टंट करने वाली गाड़ी दिल्ली की है जिसके नंबर DL 7CM6858 है। साथ ही यह पूरा वीडियो महामाया फ्लाईओवर से पहले नोएडा एक्सप्रेसवे का है।