मॉल से लेकर मुख्य बाजारों तक पुलिस अधिकारी कर रहे फुट पेट्रोलिंग

नोएडा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्त : मॉल से लेकर मुख्य बाजारों तक पुलिस अधिकारी कर रहे फुट पेट्रोलिंग

मॉल से लेकर मुख्य बाजारों तक पुलिस अधिकारी कर रहे फुट पेट्रोलिंग

ट्राई सिटी | मॉल में चेकिंग करते पुलिस अधिकारी

Noida News : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर आगामी त्योहारों की तैयारी के तहत डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने एसीपी द्वितीय शैव्या गोयल और बीडीडीएस टीम के साथ लॉजिक्स मॉल में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध दुकानों और स्टालों की तलाशी ली गई। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति विधि विरुद्ध कार्य में पाया गया, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीआरवी और पीसीआर वाहनों को लगातार गश्त करते रहने के निर्देश दिए गए।

सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग
वहीं डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने आगामी त्योहारों की तैयारी के तहत एसीपी प्रथम राजीव कुमार गुप्ता और पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा जाए। उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही थाना प्रभारी को सभी पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त करते रहने के लिए कहा गया।

डीएलएफ मॉल, अटा मार्केट सहित मुख्य बाजारों में चेकिंग
इसके अलावा डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह और पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान उन्होंने डीएलएफ मॉल, सावित्री मार्केट, अटा मार्केट और सेक्टर-18 के आसपास के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा। इसके अलावा पीआरवी और पीसीआर वाहनों को लगातार गश्त करने के निर्देश भी दिए गए ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.