Noida News : लाखों लोगों की दिल की धड़कन कहलाए जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है। रविवार 10 नवंबर को नोएडा इंडोर स्टेडियम में इसका आगाज होगा। इस चरण के रोमांचक उद्घाटन में घरेलू टीम यूपी योद्धा और यू मुंबा के बीच मुकाबला होगा।
तीन शहरों में आयोजित किए जा रहे मैच
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन का रोमांचक सफर अब नोएडा पहुंच गया है। टूर्नामेंट कमिश्नरअनुपम गोस्वामी ने इस चरण की प्रतिस्पर्धात्मक प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए हैदराबाद चरण का उदाहरण दिया। जहां 42 में से 25 मैच केवल सात अंकों के अंतर से निर्णीत हुए। नोएडा में लगातार दूसरी बार यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शनिवार को सेक्टर-55 में ट्रॉफी का अनावरण किया गया। प्रतियोगिता के 44 मैच 10 नवंबर से 1 दिसंबर तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस बार प्रो कबड्डी लीग के मैच तीन शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता के मैच हैदराबाद, पुणे और नोएडा में आयोजित किए जा रहे हैं।
यूपी योद्धा को मिलेगा घरेलू प्रशंसकों का समर्थन
घरेलू टीम यूपी योद्धा के कप्तान सुरेंदर गिल ने अपने प्रशंसकों के सामने खेलने की उत्तेजना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "घरेलू समर्थन से मिलने वाली ऊर्जा अद्भुत होती है। हमारी टीम लगातार मैचों की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।" यूपी योद्धा के लिए यह चरण विशेष महत्व रखता है, क्योंकि टीम अपने पिछले तीन मैच हार चुकी है। यू मुंबा के कप्तान सुनील कुमार ने टीम के युवा खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए ट्रॉफी को मुंबई वापस लाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, "2015 के बाद से ट्रॉफी का इंतजार काफी लंबा हो गया है। इस बार टीम का प्रदर्शन आशाजनक है।"
आज होंगे यह मैच
10 नवंबर को होने वाले पहले मुकाबले में यूपी योद्धा का सामना फॉर्म में चल रही यू मुंबा से होगा। यह मैच 8 बजे रात को Star Sports Network और Disney Plus Hotstar पर देख सकेंगे। दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स आमने-सामने होंगे। हरियाणा स्टीलर्स के मोहम्मदरेजा शादलोई और कप्तान जयदीप की फॉर्म टीम के लिए सकारात्मक संकेत है।