Tricity Today | प्रदर्शन
Noida News : शनिवार और रविवार को सोसाइटी में रहने वाले निवासियों का दिन धरना प्रदर्शन में गुजर जा रहा है। यह सिलसिला सालों से चला आ रहा है लेकिन निवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। इस क्रम में सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में निवासियों ने भ्रष्टाचार, खराब रखरखाव और अशुद्ध पानी की आपूर्ति के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सोसायटी में पिछले छह वर्षों से अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) का चुनाव नहीं हुआ है और कुछ लोगों ने एओए पर अवैध कब्जा कर रखा है।