एओए के खिलाफ हल्ला बोल, निवासी बोले- कमाया अवैध पैसा, बिल्डर ने...

नोएडा की महागुन मॉडर्न में प्रदर्शन : एओए के खिलाफ हल्ला बोल, निवासी बोले- कमाया अवैध पैसा, बिल्डर ने...

एओए के खिलाफ हल्ला बोल, निवासी बोले- कमाया अवैध पैसा, बिल्डर ने...

Tricity Today | प्रदर्शन

Noida News : शनिवार और रविवार को सोसाइटी में रहने वाले निवासियों का दिन धरना प्रदर्शन में गुजर जा रहा है। यह सिलसिला सालों से चला आ रहा है लेकिन निवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। इस क्रम में सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में निवासियों ने भ्रष्टाचार, खराब रखरखाव और अशुद्ध पानी की आपूर्ति के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सोसायटी में पिछले छह वर्षों से अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) का चुनाव नहीं हुआ है और कुछ लोगों ने एओए पर अवैध कब्जा कर रखा है।

अदालत में मामला 
सोसाइटी के निवासी हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2023 में डिप्टी रजिस्ट्रार ने एओए के सभी पदों पर प्रतिवर्ष चुनाव कराने का आदेश दिया था। लेकिन मौजूदा एओए ने इस आदेश की अवहेलना करते हुए अपनी पसंद के तीन लोगों को शामिल कर चुनाव का दिखावा किया। इस मामले को एसडीएम दादरी की अदालत में भेजा गया, जहां तीन महीने में सभी पदों पर चुनाव कराने का आदेश दिया गया।

उच्च न्यायालय में दी चुनौती 
हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि बिना चुनाव कराए एओए बोर्ड मेंबर बने पारुल तोमर (अध्यक्ष), आकांक्षी श्रीवास्तव (सचिव) और प्रवीण मिश्रा ने एसडीएम कोर्ट के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। मामला अभी विचाराधीन है, लेकिन उच्च न्यायालय ने तात्कालिक स्टे दिया है। निवासियों का आरोप है कि स्टे आदेश के बावजूद, इन तीनों ने खुद पद ग्रहण नहीं किया, बल्कि अपने एक साथी मृदुल भाटिया को सोसायटी चलाने की जिम्मेदारी सौंप दी है। भाटिया पिछले छह वर्षों से एओए का सदस्य है और इस दौरान कोई चुनाव नहीं कराया गया है।

बिल्डर पर भी आरोप 
प्रदर्शनकारी सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि मृदुल भाटिया निवासियों के भारी विरोध के बावजूद पद पर बने रहना चाहते हैं और रखरखाव शुल्क का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके एक अच्छी सोसायटी की स्थिति खराब हो गई है। निवासियों को तीन हजार टीडीएस वाला पानी आपूर्ति किया जा रहा है, हरियाली समाप्त हो गई है और मरम्मत कार्यों पर भारी खर्च के बावजूद बालकनियां गिर रही हैं। इन समस्याओं के पीछे बिल्डर का भी अहम रोल है। बिल्डर के तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया। एओए और बिल्डर मिलकर निवासियों का चूना लगा रहे हैं।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन का निर्णय
सोसाइटी के निवासी राजेश सूद कहा कि इन समस्याओं की जानकारी डिप्टी रजिस्ट्रार और जिलाधिकारी को बार-बार दी गई है, लेकिन एओए के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इन्हीं मुद्दों को लेकर निवासियों ने रविवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का निर्णय लिया, जिसकी पूर्व सूचना संबंधित पुलिस अधिकारियों को भी दी गई थी। निवासियों ने मांग की है कि एओए का नियमानुसार चुनाव कराया जाए, पानी की गुणवत्ता में सुधार किया जाए।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.