अफसरों के प्लान पर उठे सवाल, हर तरफ जाम से मचा हाहाकार

नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई : अफसरों के प्लान पर उठे सवाल, हर तरफ जाम से मचा हाहाकार

अफसरों के प्लान पर उठे सवाल, हर तरफ जाम से मचा हाहाकार

Google Image | Symbolic Image

Noida News : ग्रेटर नोएडा में पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया था। अफसरों का दावा था कि इससे आम लोगों को परेशानी नहीं होगी। लेकिन अफसरों के ये दावे हवा-हवाई साबित हुए। बुधवार सुबह नोएडा-ग्रेटर नोएडा के रूट पर जाम लगा रहा और वाहन रेंगते रहे। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला भी जाम में फंस गया था। 
पूरे जिले में लगा जाम 
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। पीएम और योगी के के जिले से जाने के बाद भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर जाम लगा रहा। यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम सुचारू करते नजर आए। दोपहर में स्कूलों की छुट्टी होने के बाद सड़कों पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा है। गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती रही। 

प्लान पर उठ रहे सवाल 
नोएडा ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन को लेकर सवालों के घेरे में है। सोशल मीडिया पर लोग ट्रैफिक पुलिस की रूट डायवर्जन व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब सीएम योगी जाम में फंस सकते हैं तो हमारा क्या होगा। लोगों का कहना है कि ऐसा कोई सा दिन नहीं जाता है जिस दिन जाम में फंसना न पड़े। नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम अब आम बात हो गई है। 

ट्रैफिक पुलिस की सुनिए 
इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीएम और सीएम के कार्यक्रम के चलते रूट डायवर्जन किया गया था। कुछ जगहों पर जाम लगने की स्थिति बनी थी। जिसे सुचारू कर दिया गया है। शहर में अब कहीं भी जाम नहीं लगा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.