लोटस पनाश सोसायटी में हजारों निवासी परेशान, बोले- सीवर की समस्या तीन साल से जस की तस

 नोएडा की समस्या : लोटस पनाश सोसायटी में हजारों निवासी परेशान, बोले- सीवर की समस्या तीन साल से जस की तस

लोटस पनाश सोसायटी में हजारों निवासी परेशान, बोले- सीवर की समस्या तीन साल से जस की तस

Google Photo | लोटस पनाश सोसायटी

Noida News : सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसायटी के करीब 10 हजार निवासी पिछले तीन सालों से एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं। सोसायटी में सीवर ओवरफ्लो की समस्या ने निवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि नोएडा प्राधिकरण इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करे और सीवर प्रबंधन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि हजारों लोगों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

X पर की शिकायत 
इस मुद्दे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पुष्कर राज चांदना नामक एक निवासी ने उठाया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें समस्या को दिखाया गया है। उनका आरोप है कि पिछले तीन वर्षों से रात के समय में अनुपचारित सीवर को एक ग्रीन पाइपलाइन के माध्यम से सर्विस लेन में छोड़ा जा रहा है। इस समस्या के कारण न केवल दुर्गंध फैल रही है, बल्कि लोगों को विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

जल विभाग को की कई बार शिकायत : पुष्कर राज चांदना 
पुष्कर राज चांदना का कहना है कि उन्होंने इस समस्या के बारे में नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग को कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वे चाहते हैं कि प्राधिकरण इस मुद्दे को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द इसका समाधान करे। चांदना ने नोएडा प्राधिकरण को टैग करते हुए नोएडा सीईओ से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.