गाजियाबाद में ब्लूटूथ के जरिए कांस्टेबल बनाने की थी जिम्मेदारी, नोएडा STF ने प्लान किया फेल

UP Police Exam : गाजियाबाद में ब्लूटूथ के जरिए कांस्टेबल बनाने की थी जिम्मेदारी, नोएडा STF ने प्लान किया फेल

गाजियाबाद में ब्लूटूथ के जरिए कांस्टेबल बनाने की थी जिम्मेदारी, नोएडा STF ने प्लान किया फेल

Tricity Today | पकड़ा गया आरोपी

Noida News : नोएडा एसटीएफ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिये नकल कराने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी को गाजियाबाद से पकड़ा है। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी के मोबाइल पर 17 फरवरी को सेकेंड शिफ्ट में होने वाला पेपर पहले ही आ गया था। एसटीएफ अब आरोपी से पेपर आउट कराने वाले नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।

एसटीएफ इस तरह पहुंची आरोपी तक 
एसटीएफ नोएडा के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 17 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दौरान गाजियाबाद के एक परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की गई थी। एसटीएफ ने यहां एक एक महिला अभ्यर्थी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। छानबीन करने पर पता चला कि आरोपियों को ब्लूटूथ के जरिए नकल कराई जा रही थी। पूछताछ करने पर पता चला कि कपिल तोमर उन्हें मोबाइल पर पेपर भेजा था, जिसके बाद वो महिला अभ्यर्थी को ब्लूटूथ से बोल-बोलकर नकल करा रहे थे। फरार चल रहे कपिल तोमर को गुरुवार को गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

परीक्षा में धांधली को लेकर 2022 में भी गया था जेल 
एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया कपिल तोमर बागपत जिले में दोघट थाना क्षेत्र के गांव बेगमाबाद गढ़ी का रहने वाला है। वो आठवीं पास है। कपिल की रिश्तेदारी का लड़का प्रदीप मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है। प्रदीप पहले से प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाने और पेपर लीक कराने का धंधा करता है। जिसके बाद कपिल भी ये काम करने लगा। वर्ष 2022 में कपिल रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा में धांधली करते हुए पकड़ा गया था और गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र से जेल भी गया था।

ट्रोनिका सिटी पुलिस के हवाले किया आरोपी 
पूछताछ में कपिल ने बताया है कि 17 फरवरी को सेकेंड शिफ्ट में होने वाला पेपर उसके मोबाइल पर पहले ही प्राप्त हो गया था। जिसके बाद कपिल ने ये पेपर मुजफ्फरनगर में गांव बेहड़ा निवासी गुरुवचन को भेज दिया था। गुरुवचन गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद था और अंदर परीक्षा दे रही लड़की को नकल करा रहा था। एसटीएफ ने आरोपी कपिल तोमर को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस के हवाले कर दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.