पहलवानों के साथ जुटेंगे सियासी दिग्गज, एक लाख की होगी फाइनल कुश्ती

नोएडा में ऋषिपाल मेमोरियल दंगल 16 अक्टूबर को : पहलवानों के साथ जुटेंगे सियासी दिग्गज, एक लाख की होगी फाइनल कुश्ती

पहलवानों के साथ जुटेंगे सियासी दिग्गज, एक लाख की होगी फाइनल कुश्ती

Tricity Today | नोएडा में ऋषिपाल मेमोरियल दंगल

Noida News : ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर 16 अक्टूबर को सेक्टर-15 स्थित क्रीडा स्थल पर दंगल का आयोजन किया जाएगा। इसमें दिल्ली एनसीआर के मशहूर पहलवानों के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा। यह जानकारी ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी चौधरी अतर सिंह और चौधरी धर्मवीर सिंह ने दी।

दंगल में जुटेंगे सियासी दिग्गज
सेक्टर-15 में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में चौधरी अतर सिंह और चौधरी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस बार के 29वां दंगल आयोजित किया जाएगा। इस बार दंगल में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तथा राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी तथा गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिलाधिकारी एनपी सिंह, वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद अशोक प्रधान, भाजपा के नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता तथा पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह आदि मौजूद रहेंगे। दंगल का उद्घाटन गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह करेंगे।

एनसीआर के पहलवान दिखाएंगे दम
आयोजन के मीडिया प्रभारी व ट्रस्ट के प्रवक्ता मनीष चौधरी ने बताया कि दंगल में करीब 100 कुश्तियां कराई जाएंगी। जिसमें प्रथम विजेता को एक लाख रुपये, उप विजेता को 51 हजार रुपये, तृतीय विजेता को 21 हजार तथा चतुर्थ विजेता को 11 हजार रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी। दंगल में गुरु जयराम अखाड़ा के हिंद केसरी जयप्रकाश पहलवान, सुखबीर पहलवान, गुरु लीलू, राजकुमार बैसला, लाल पहलवान बद्री अखाड़ा, जगदीश काली व रमन चंदगीराम अखाड़ा, महासिंह हनुमान अखाड़ा व गुरु जयवीर छत्रसाल स्टेडियम के पहलवान मौजूद रहेंगे।

बच्चों की शिक्षा के लिए काम करता है ट्रस्ट
उन्होंने बताया कि ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। खासकर गरीब बच्चों की शिक्षा को लेकर ट्रस्ट द्वारा काफी काम किया जा रहा है। बता दें कि हर वर्ष यह दंगल भाई ऋषिपाल की याद में आयोजित होता है। 16 अक्टूबर 1994 को ऋषिपाल का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। वे सेक्टर-35 से एक किसान पंचायत को संबोधित करके लौट रहे थे। पत्रकार वार्ता में अतर सिंह, वेद प्रधान, सतीश प्रमुख, धर्मवीर सिंह, रामपाल अवाना, ब्रह्म सिंह, समर, मनीष सिंह चौधरी और राजकुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.