दिल्ली की सीमाओं को खोलने का काम शुरू, लोगों को मिलेगी राहत

किसान आंदोलन : दिल्ली की सीमाओं को खोलने का काम शुरू, लोगों को मिलेगी राहत

दिल्ली की सीमाओं को खोलने का काम शुरू, लोगों को मिलेगी राहत

Tricity Today | लोगों को मिलेगी राहत

Noida News : नोएडा से राजधानी दिल्ली जाने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। किसानों के चलते 12 दिन पहले बंद की गई दिल्ली की सीमाओं को खोलने का काम शुरू हो गया। अब सीमाओं पर ढिलाई बरती जाने लगी है। 

सोमवार को आवाजाही होगी सामान्य 
नोएडा के चिल्ला बार्डर, गाजियाबाद के गाजीपुर बार्डर और टीकरी बार्डर को खोलने का काम शुरु कर दिया गया है। वहीं, सिंघु बार्डर पर दोनों ओर से की सर्विस लेने खोलने का काम भी शुरू हो गया है। रविवार को गाजीपुर सीमा पर भी दोनों तरफ की सर्विस लेने खोलने का काम शुरू हो गया है, जिससे सोमवार से सीमाओं से आवाजाही सामान्य रूप से बहाल हो जाएगी। 

सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात 
सीमाओं पर अधिकतर लेन खोल देने से वाहन चालकों को अब अधिक जाम का सामना नहीं करना होगा। दिल्ली के विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक सीमाओं पर अभी सुरक्षा तैयारी पहले की तरह ही रहेगी, वहां सुरक्षाकर्मी तैनात ही रहेंगे।

29 फरवरी तक टला आंदोलन
बता दें कि किसानों का दिल्ली कूच 29 फरवरी तक के लिए टल गया है, जिससे टीकरी बॉर्डर को खोलने का काम शुरू कर दिया गया। सीमा से ट्रकों को हटा दिया गया है। कंटेनरों को रास्ते से हटाकर साइड में रखे जाने लगे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.