महाशिवरात्रि के लिए गंगाजल की बिक्री शुरू, नोएडा में खुला काउंटर

बड़ी खबर : महाशिवरात्रि के लिए गंगाजल की बिक्री शुरू, नोएडा में खुला काउंटर

महाशिवरात्रि के लिए गंगाजल की बिक्री शुरू, नोएडा में खुला काउंटर

Tricity Today | गंगाजल की बोतल

Noida News : महाशिवरात्रि 8 मार्च को है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन गंगाजल की काफी मांग रहती है। इसे लेकर डाक विभाग ने गंगाजल की बिक्री शुरू कर दी है। नोएडा के लोग भी गंगाजल आसानी से खरीद सकते हैं। या फिर घर पर भी मंगवा सकते हैं। 

सेक्टर 19 में खुला काउंटर 
सेक्टर-19 स्थित मुख्य डाकघर में इसके लिए काउंटर खोला गया है। यहां सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक गंगाजल की बिक्री की जाएगी। साथ ही सभी उपडाकघरों में भी यह उपलब्ध होगा। डाक विभाग के अनुसार गंगाजल को गंगोत्री और ऋषिकेश से मंगाया गया है। यह 250 और 500 एमएल की बोतल में उपलब्ध है। 

इतना पैसा होगा खर्च 
महाशिवरात्रि को लेकर इनकी कीमत 30 और 50 रुपये है। घर पर गंगाजल मंगाने के लिए 91 रुपये शुल्क देना होगा। बता दें कि महाशिवरात्रि का पर्व आठ मार्च को मनाया जाएगा। इसके लिए शहर के मंदिरों में भी तैयारियों शुरू हो गई हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.