Noida News : विधानसभा उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आक्रामक रुख अख्तियार करने का फैसला ले लिया है। मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी अपने युवा नेताओं को तवज्जो दे रही हैं। अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर की तो यहां पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की खास नजर है। इस बीच अखिलेश यादव ने सपा के युवा कार्यकर्ता कपिल यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें समाजवादी छात्र सभा का राष्ट्रीय सचिव का दायित्व दिया गया है।
चुनाव को लेकर तैयारी शुरू
सेक्टर-73 सर्फाबाद गांव में रहने वाले कपिल यादव लंबे समय से सपा से जुड़े है और सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। इससे पहले भी वह सपा पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष कपिल यादव ने ट्राइसिटी टुडे से बात करते हुए कहा, “पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसका वह पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। आगामी चुनाव में गठबंधन को अधिक से अधिक सीट मिले, इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है।”
राष्ट्रीय अध्यक्ष का आजीवन आभारी रहूंगा : कपिल यादव
कपिल यादव ने कहा, “मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को समाजवादी छात्र सभा में राष्ट्रीय सचिव बनाकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मेरे ऊपर जो भरोसा जताया है। उसके लिए मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आजीवन आभारी रहूंगा।" उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ आगामी चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को चुनाव जीता कर सदन में भेजने पर काम किया जाएगा।