ग्रेटर नोएडा की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में सुरक्षाकर्मी की मौत, किसानों ने किया हंगामा

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में सुरक्षाकर्मी की मौत, किसानों ने किया हंगामा

ग्रेटर नोएडा की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में सुरक्षाकर्मी की मौत, किसानों ने किया हंगामा

Google Image | Gautam Buddha University

Greater Noida News : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में शुक्रवार की सुबह एक सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक सुरेंद्र मूल रुप से भट्टा गांव का निवासी था। वह विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत था। उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे जिम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उसकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। घटना की सूचना मिलने पर किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (भानुगुट) के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचकर परिवार की सहायता के लिए आर्थिक मदद और सुरेंद्र की पत्नी को नौकरी दिलवाने की मांग की।

मृतक की पत्नी को नौकरी दिए जाने की मांग
किसान संगठन ने सुरेंद्र के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग के साथ-साथ उसकी पत्नी को संविदा पर नौकरी देने की मांग की। इस मांग पर सिक्योरिटी एजेंसी ने पत्नी को नौकरी देने का आश्वासन दिया। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजकुमार नागर और प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर ने अपनी टीम के साथ जिम्स अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सुरेंद्र के परिवार की मदद के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। किसान संगठन के सदस्यों ने कई घंटों तक अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया।।

पुलिस ने शव को पोस्टामर्टम के लिए भेजा
विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सुरेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार के अनुसार, मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण का पता चलेगा। वहीं सुरेंद्र की मौत से उसके परिवार में शोक का माहौल है और किसान संगठन ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि परिवार को यथासंभव सहायता मिले। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.