Tricity Today | एक करोड़ की शराब के साथ तस्कर दबोचे
Noida News : नोएडा एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ट्रक से एक करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की। इस कार्रवाई में पुलिस ने न केवल शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया, बल्कि तस्करों के रूट मैप का भी खुलासा किया है।
570 अवैध शराब की पेटियां मिलीं
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को एक खुफिया सूचना मिली थी। जिसके आधार पर नोएडा एक्सप्रेसवे पर छापा मारा गया। इस दौरान 570 अवैध शराब की पेटियों से लदा एक ट्रक पकड़ा गया, जो चंडीगढ़ से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर बिहार ले जा रहा था।
पहले भी इसी रूट से आया माल
तस्करों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए ट्रक में चालाकी से प्लाई लगाकर शराब की पेटियों को छिपाने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते यह प्रयास नाकाम रहा। पुलिस ने मौके पर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया, जो इस रूट का पहले भी इस्तेमाल कर चुका था।
पुलिस ने कैसे पता लगाया?
पुलिस ने बताया कि तस्कर आमतौर पर उन रूटों का चयन करते हैं जहां पुलिस की मौजूदगी कम होती है, जिससे वे आसानी से शराब की तस्करी कर सकें। पुलिस की टीम अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डेटा जुटाकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
जल्द होगा नेटवर्क का भी खुलासा
गिरफ्तार किए गए ड्राइवर से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है और इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि तस्करी का यह रूट पहले भी इस्तेमाल किया जा चुका है।