Noida News : आईएमएस में हिंदी दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया, जिसमें भारतीय संचार मॉडल पर गहन चर्चा हुई।
कार्यक्रम में विशेष
इस ऑनलाइन सत्र के मुख्य वक्ता काठमांडू विश्वविद्यालय, नेपाल के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. निर्मल मणी अधिकारी थे। उन्होंने बताया कि भारतीय संचार सिद्धांत हमारे पुरातन ग्रंथों में पहले से मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय ग्रंथों में अभी भी संचार के कई अनसुलझे सिद्धांत छिपे हुए हैं।
कार्यक्रम का संचालन
आईएमएस के महानिदेशक प्रो. डॉ. विकास धवन ने डॉ. अधिकारी के काम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हिंदी साहित्य और दर्शन से संचार के सिद्धांत विकसित किए हैं। डीन एकेडमिक प्रो. डॉ. नीलम सक्सेना ने कहा कि भारत में संचार शोध की अभी बहुत संभावनाएं हैं। प्रो. डॉ. सचिन बत्रा ने बताया कि इस वेबीनार का उद्देश्य छात्रों को भारतीय संचार मॉडल से अवगत कराना था। कार्यक्रम का संचालन आशा शर्मा ने किया, जबकि विभाग के अन्य सदस्यों ने इसमें सहयोग दिया।