Noida News : नोएडा में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के अभियान के तहत मंगलवार को प्राधिकरण की टीम नोएडा के सेक्टर-78 में झुग्गियां को हटाने पहुंची थी। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को स्थानीय लोगों के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। इस क्षेत्र में कार्रवाई शुरू होते ही टीम ने झुग्गीवासियों ने विरोध स्वरूप प्रधिकरण की टीम पर पथराव किया। जिससे जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए। स्थिति बिगड़ती देख अधिकारियों ने पुलिस को बुलाया ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
विरोध के बीच वापस लौटी टीम
पुलिस की मदद से हंगामे के बीच अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को जारी रखा गया। प्राधिकरण की टीम ने ग्रीन बेल्ट पर बनी झुग्गियों को हटाने के लिए पूरी ताकत झोंकी। लेकिन स्थानीय लोगों का विरोध तेज होता गया। कुछ समय बाद यह स्थिति देखकर प्राधिकरण की टीम ने फैसला किया कि कुछ कार्रवाई के बाद लौट जाना उचित होगा। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार शुरुआत में पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। जिसके कारण समस्या और बढ़ गई।
अभियान को रखा जाएगा जारी
हालांकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अधूरी रह गई, लेकिन प्राधिकरण ने इस अभियान को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पुलिस बल को पहले से तैनात किया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य अवैध कब्जों को खत्म करना है।