कार की डिक्की में बेखौफ कर रहे थे शूटिंग, ट्रैफिक पुलिस ने बना दी 'फिल्म'

नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्टंट पड़ा भारी : कार की डिक्की में बेखौफ कर रहे थे शूटिंग, ट्रैफिक पुलिस ने बना दी 'फिल्म'

कार की डिक्की में बेखौफ कर रहे थे शूटिंग, ट्रैफिक पुलिस ने बना दी 'फिल्म'

Tricity Today | कार की डिक्की में बेखौफ कर रहे शूटिंग

Noida News : नोएडा में स्टंट करते करने के वीडियो लगातार वायरल होते रहते है। नोएडा एक्सप्रेस वे पर स्टंट करते हुए ऐसा ही एक वीडियो बनाना युवकों को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार का 27 हजार 500 रुपये का चालान काट दिया। कार के बैक साइड पर नंबर प्लेट तक नहीं थी। फिलहाल गाड़ी और चालक दोनों की तलाश की जा रही है। 
कार की डिक्की से शूटिंग
यह वीडियो नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाते समय बनाया गया। वीडियो 19 सेकंड का है। इसमें दिख रहा है कि एक युवक कार की डिक्की में बैठकर पीछे आ रही बाइक का वीडियो बना रहे है। पहली नजर में लगा कि किसी फिल्म या प्रमोशनल शूटिंग का लगता है। लेकिन ऐसी कोई अनुमति नहीं ली गई है। वहीं से निकल रहे किसी अन्य व्यक्ति ने इनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वायरल होते ही लोगों ने एक्स पर पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की।

कार्रवाई, चालान का डर नहीं
पुलिस ने वीडियो और कार नंबर के आधार पर 27 हजार 500 रुपए का चालान किया है। गाड़ी और चालक दोनों की तलाश की जा रही है। बता दे नोएडा में आए दिन स्टंट के वीडियो वायरल होते रहते है। इन पर कार्रवाई होती रहती है लेकिन नियम तोड़ने वालों पर कोई फर्क दिखाई नहीं पड़ता।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.