Noida News : तेजी से विकसित हो रहे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में, वाहन चोरी की घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को चिंता में डाल दिया है। पिछले 24 घंटों में, शहर के विभिन्न हिस्सों से कई वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई हैं, जिसमें मोटरसाइकिल, स्कूटी और अन्य दोपहिया वाहन शामिल हैं। सभी मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
इन थानों में चोरों ने धावा बोला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना बृजेश कुमार शुक्ला की बुलेट मोटरसाइकिल गौर सिटी स्थित उनकी सोसाइटी की पार्किंग से चोरी हो गई। इसी तरह, थाना सेक्टर-113 से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवीण शर्मा की स्कूटी उनके घर के बाहर से चुरा ली गई। दोनों मामलों में, चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, जिससे जांच में मदद मिलने की उम्मीद है। यह घटनाएं यहीं नहीं रुकती। थाना सेक्टर-58, सेक्टर-39, सेक्टर-24, सूरजपुर, फेस-3 और फेस-वन से भी इसी तरह की शिकायतें दर्ज की गई हैं। अनूप कुमार यादव, दीपक कुमार, प्रशांत कुमार शर्मा, रईस खान और नितिन तिवारी जैसे कई लोगों ने अपने वाहनों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वाहन चोरी की घटना बड़ी
ये घटनाएं नोएडा में बढ़ती वाहन चोरी की समस्या को उजागर करती हैं। चोर न केवल रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स और सोसाइटियों को निशाना बना रहे हैं, बल्कि कार्यालयों और औद्योगिक क्षेत्रों में भी सक्रिय हैं। कई मामलों में, चोर दो-तीन की संख्या में आते हैं और पेशेवर तरीके से वाहनों के लॉक तोड़कर उन्हें ले जाते हैं। पुलिस ने ये आश्वासन दिया है कि वो चोरों कॉम जल्द गिरफ्तार करेंगे।