Noida News : UP 16 EP सीरीज के 0001 वीआईपी वाहन नंबर के लिए बोली ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बार 0001 नंबर की बोली 32 लाख रुपये तक पहुंच गई है, जो अब तक की सबसे ऊंची बोली मानी जा रही है। इस बोली के चलते शहर में चर्चा का माहौल गरम हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार इस बोली को फर्जी बोली या 'फेक बिड' भी कहा जा रहा है। वाहन स्वामी को नंबर आवंटित होने के बाद ही इसकी वास्तविकता सामने आएगी।
वीआईपी नंबर को लेकर नोएडावासियों की दीवानगी
शनिवार को इस बोली प्रक्रिया का पहला दिन था। अभी दो दिन और बोली लगने का समय शेष है। ऐसे में यह संभव है कि बोली की राशि और भी अधिक हो सकती है। अब तक इस 0001 नंबर के लिए आठ लोग बोली लगा चुके हैं, लेकिन 32 लाख की बोली के बाद किसी ने आगे बोली नहीं लगाई है। पिछले महीने भी 0001 नंबर की बोली ने रिकॉर्ड बनाया था। जब यह नंबर 9.76 लाख रुपये में बिका था।
0007, 0004 और 9999 पर बड़ी बोली
नोएडा में वीआईपी नंबरों के लिए लोगों की दीवानगी हर बार देखने को मिलती है। इसी के तहत 0007, 0004 और 9999 जैसे अन्य आकर्षक नंबरों के लिए भी बड़ी बोली लगाई जा रही है। 0007 नंबर के लिए अब तक 9.35 लाख रुपये की बोली लगी है, जबकि 0004 नंबर के लिए 9.05 लाख रुपये की बोली लगाई गई है। 9999 नंबर के लिए 7.87 लाख रुपये की बोली लगी है, जो दर्शाता है कि वीआईपी नंबरों को लेकर प्रतिस्पर्धा तेज है।
फर्जी बिडिंग की आशंका और खेल
बोली प्रक्रिया ऑनलाइन होने के चलते फर्जी बिडर्स के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों के अनुसार कई बार एक ही समूह, परिवार या कंपनी के लोग मिलकर बोली लगाते हैं। इनमें एक व्यक्ति अत्यधिक बोली लगाता है। जबकि अन्य लोग कम बोली लगाते हैं। यदि सबसे अधिक बोली लगाने वाला व्यक्ति अंतिम समय में रकम जमा नहीं करता है तो दूसरे स्थान पर रहे बोलीदाता को यह नंबर दिया जाता है। इसी रणनीति का फायदा उठाते हुए कई बार फर्जी बिडर्स कीमत बढ़ाकर दूसरे बोली लगाने वाले को मजबूर कर देते हैं।
अधिकारी का बयान
परिवहन अधिकारी डॉ.सियाराम वर्मा ने बताया कि कुछ लोग नियमों की ढील का फायदा उठा रहे हैं, जिसके चलते इस तरह की गतिविधियां हो रही हैं। इस मामले में शासन से सख्ती बढ़ाने की मांग की जा रही है, जिससे इस तरह के फर्जी बिडर्स पर लगाम लगाई जा सके।
अन्य वीआईपी नंबरों के लिए भी बड़ी बोली
0001 के अलावा 0007, 0004 और 9999 नंबरों के लिए भी बड़ी बोली लगाई जा रही है। 0009 नंबर के लिए 5.47 लाख रुपये और 9090 नंबर के लिए 3.10 लाख रुपये की बोली लगी है। वीआईपी नंबरों के प्रति इस बढ़ती दिलचस्पी के पीछे पिछले महीने महंगे बिके नंबरों का भी असर है, जो अब निविदा में उच्च बोली लगाने की प्रवृत्ति को प्रेरित कर रहा है।