महिला सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा,  लेडी ड्राइवर्स को भी खास मौका

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पिंक ऑटो की संख्या होगी दोगुनी : महिला सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा, लेडी ड्राइवर्स को भी खास मौका

महिला सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा,  लेडी ड्राइवर्स को भी खास मौका

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर जल्द ही पिंक ऑटो की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी। परिवहन विभाग ने 226 नए पिंक ऑटो के परमिट जारी करने का निर्णय लिया है, जिससे इनकी कुल संख्या 556 तक पहुंच जाएगी। यह वृद्धि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी है, जब केवल 180 पिंक ऑटो सड़कों पर चल रहे थे। इसमें महिला ड्राइवर्स को भी मौका मिलेगा बशर्ते उनके पास अपना ऑटो और ड्राइविंग लाइसेंस हो 

338 पिंक ऑटो के लिए परमिट जारी
परिवहन विभाग गाजियाबाद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2016 में 338 पिंक ऑटो के लिए परमिट जारी किए गए थे, जिनमें से सबसे अधिक 49 परमिट सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से जारी हुए थे। हालांकि, समय के साथ परमिट के नवीनीकरण न होने के कारण यह संख्या घटकर 180 रह गई थी। आरटीओ गाजियाबाद, पीके सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, "गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ और बुलंदशहर में पिंक ऑटो के नए परमिट के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से 7 सितंबर तक चलेगी। इच्छुक महिलाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच आवेदन कर सकती हैं।"

महिला यात्रियों की सुरक्षा 
उन्होंने बताया कि आवेदन कार्यालय बी-13, इंडस्ट्रियल एरिया, बुलंदशहर रोड गाजियाबाद में स्वयं या किसी अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से किया जा सकता है। नए परमिटों में सबसे अधिक 30 परमिट मॉडल टाउन तिराहा से, 28 नॉलेज पार्क से, 20 जगत फार्म ग्रेटर नोएडा से और 16 परमिट सूरजपुर तिहारा से जारी किए जाएंगे। यह कदम महिला सशक्तीकरण और सुरक्षित यात्रा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। पिंक ऑटो न केवल महिला यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का विकल्प प्रदान करते हैं, बल्कि महिला चालकों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करते हैं।




 

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.