Social Media | नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत अफसर छलेरा गांव पहुंचे
Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की सीईओ ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) के आदेश पर ‘नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत अफसर आज छलेरा गांव पहुंचे थे। इस अभियान के तहत अब तक टीम ने दायरे के 13 गांवों के लोगों की समस्याएं सुनी हैं और हल कराया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से गांव में बिजली की लाइन को अलग करने की मांग की। इसके अलावा इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, अतिक्रमण हटाने, कूड़े-कचरे के नियमित और व्यवस्थित निस्तारण की मांग की गई। अफसरों ने सभी मांगें सुनीं और उन्हें पूरा कराने का आश्वासन दिया।
प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबन्धक राजीव त्यागी ने टीम की अगुवाई की। निरीक्षण के दौरान मुख्य महाप्रबन्धक के साथ महाप्रबन्धक, उप महाप्रबन्धक (जल) तथा सम्बन्धित वर्क सर्किल, विद्युत-यांत्रिक खण्ड एवं जल खण्ड के वरिष्ठ प्रबन्धक, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) एवं तहसीलदार भी उपस्थित थे। साथ ही छलेरा गांव के सैकड़ों निवासी मौजूद रहे। निवासियों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी 21 मांग की। ग्राम में कराये कार्यों से ग्रामवासी अत्यन्त प्रसन्न हैं। साथ ही ग्रामवासियों ने प्राधिकरण के कराये जा रहे सिविल, विद्युत, सफाई सम्बंधी कार्यों की प्रशंसा भी की। लोगों ने अधिकारियों को प्रशंसा पत्र भी दिया।
अधिकारियों ने अवगत कराया कि छलेरा में सिविल एवं विद्युत कार्यों से सम्बन्धित कुल 209.40 लाख के 11 कार्य पूर्ण कराये गये हैं। 6.36 लाख का 01 कार्य बारात घर के रेनोवेशन एवं आन्तरिक वायरिंग का प्रस्तावित है। नोएडा प्राधिकरण ने गांव में कुल 640 एलईडी लाईटें स्थापित की हैं। ये शत-प्रतिशत ऊर्जीकृत हैं। ग्रामवासियों ने नौएडा प्राधिकरण के कराये जा रहे कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त की। बताते चलें कि नोएडा में अब तक 1.00 लाख से अधिक एलईडी लाईटें लगायी गई हैं। जिनमें 20,000 एलईडी लाईटें ग्रामों में लगायी गई हैं। विद्युतीकरण व्यवस्था से ग्रामवासी अत्यन्त संतुष्ट हैं। ग्रामवासियों ने प्राधिकरण द्वारा ग्राम के विकास हेतु कराये गये कार्यों की प्रशंसा के साथ-साथ कुछ नई मागें भी कीं।
ग्रामीणों ने ये मांग की-
जल-सीवर सम्बन्धी मांग
-गांव में सीवर लाईन की समस्या है। जगह-जगह मेनहोल ओवरफ्लो हो रहे हैं। इसका निस्तारण कराया जाए।
-सीवर लाईन बैठ गये हैं। जिसके साथ पानी मिट्टी में जा रहा है।
-गांव में टूटे हुये मेनहोल ठीक तथा मेनहोल ऊंचे कराए जाएं। क्योंकि ये काफी नीचे रह गये हैं।
-गली नं-3 एवं मांगेराम वाली गली में सीवर की सफाई करायी जाए।
-पूरे गांव का सर्वे कराया जाए। जहां आबादी ज्यादा है, वहां सीवर कार्य नहीं कर रहे हैं, उसको बदलवाते हुए नई लाईन डलवायी जाएं।
-छलेरा के मुख्य सीवर लाइन जो एसपीएस सेक्टर-43 से मिलती है, उसकी सफाई करायी जाए।
बिजली सम्बन्धी मांग
-गांव की बिजली की लाईन को अलग किया जाए।
-बारात घर छलेरा में स्थित राजकीय चिकित्सालय में लाईट व्यवस्था के लिए कनेक्शन की मांग की गई।
-कुछ गलियों में पीसीसी पोल जर्जर हैं, उनको बदलवाया जाए।
-गली नं-3 के पास नाले डीएससी रोड के सामने ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट होना है।
-शिव मन्दिर छलेरा के पास बिजली लाईन को भूमिगत किया जाए।
-बारात घर स्थित बरामदे में बिजली की लाइटिंग एवं वायरिंग इत्यादि कार्य कराया जाए।
सिविल सम्बन्धी मांग
-नया बारात घर शिव मन्दिर के पास इन्टरलॉकिंग टाईल्स लगवाने, स्लोप ठीक कराकर पानी निकासी, सैनियों की चौपाल की मरम्मत कराये जाने तथा गांव के बारात घर को ग्रामवासियों को वापस करने की मांग की गई।
-ग्राम-छलेरा बांगर स्थित खसरा सं0-241 व 242 को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई।
जन स्वास्थ्य सम्बन्धी मांग
-गांव में नालियों की नियमित रुप से सफाई करायी जाए।
-कूड़ा नियमित रुप से उठवाया जाए।
नियोजन सम्बन्धी मांग
-खेल का मैदान एवं पार्क बनवाने की मांग की गई।
-डिस्पेन्सरी की समस्या का निस्तारण कराने की मांग की गई।
उद्यान सम्बन्धी मांग
-पार्क-ग्रीन बेल्ट की घास कटाई नहीं होती है। इनकी नियमित रुप से कटायी की जाए।
आरडब्लूए सम्बन्धी मांग
-सेक्टर-44 आरडब्लूए ने पार्क के गेट बंद कर रखे हैं। इससे ग्रामवासी पार्क में नहीं जा पा रहे हैं। इसलिए गेट खुलवाये जाएं।
ग्राम-छलेरा के निरीक्षण के दौरान कुल 21 मांगें प्राप्त हुई, जिनका विवरण निम्नानुसार हैः-
विभाग कुल प्राप्त मांग
जल सीवर 06
बिजली 05
सिविल 02
जन स्वास्थ्य 02
नियोजन 02
उद्यान 01
भूलेख 01
आरडब्लूए 01
विद्युत 01
मुख्य महाप्रबन्धक राजीव त्यागी की उपस्थिति में नियमित रुप से गांवों का दौरा किए जाने से अब कम संख्या में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। दरअसल प्राधिकरण के कर्मचारी एवं अधिकारी गांव में उपस्थित होकर समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। वे बेहद प्रसन्न हैं।
5 लाख मास्क वितरित हुए
नौएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर ने कार्यक्रम के दौरान सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए ग्रामीणों को कपड़े से बने मास्क वितरित किये। अब तक करीब 5 लाख कपड़े के बने मास्क आसपास के गांवों में प्राधिकरण ने नौएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठूकराल के सहयोग से निशुल्क वितरित किया है। क्लस्टर ने बच्चों के लिए कपड़े के बने मास्क का वितरण कार्य प्रारम्भ किया है।