14 नवंबर को घोषित होगा नई सीरीज के आकर्षक नंबरों की नीलामी का  परिणाम, जानिए कैसे कर सकतें है बुकिंग

नोएडा एआरटीओ : 14 नवंबर को घोषित होगा नई सीरीज के आकर्षक नंबरों की नीलामी का  परिणाम, जानिए कैसे कर सकतें है बुकिंग

14 नवंबर को घोषित होगा नई सीरीज के आकर्षक नंबरों की नीलामी का  परिणाम, जानिए कैसे कर सकतें है बुकिंग

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : नोएडा एआरटीओ में आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों को पाने का मौका है। 14 नवंबर को हल्के वाहनों के लिए नई नंबर सीरीज यूपी 16ईक्यू सीरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की दूसरी बार नीलामी के नतीजे घोषित किए जाएंगे। परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, जो लोग नीलामी में भाग नहीं ले पाए, वे पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बची हुए नंबरों को बुक कर सकते हैं। इसके तहत नंबर बुक करने का प्रक्रिया बहुत ही सरल और जल्दी होगी, जिसमें कोई भी वाहन मालिक अपनी पसंद का नंबर चुनकर पंजीकरण करा सकेगा।

बुक करने के लिए इतना देना होगा शुल्क
अधिकारियों के अनुसार, 14 नंवबर को नीलामी का परिणाम विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर उपलब्ध होगा। परिवहन विभाग ने हल्के वाहनों के लिए नई यूपी 16ईक्यू सीरीज के नंबरों की नीलामी के बाद बचे हुए नंबरों के लिए बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वाहन मालिकों को दोपहिया वाहनों के लिए 1,000 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 5,000 रुपये शुल्क देना होगा। एआरटीओ प्रशासन अधिकारी के अनुसार इस सीरीज में अधिकतर लोग सामान्य पसंदीदा नंबरों को बुक करते हैं, जो आकर्षक होते हैं और कीमत में भी सस्ते होते हैं। इन नंबरों के लिए लोगों की भारी मांग रहती है।

पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर कर सकते बुक 
नई सीरीज के नंबरों की नीलामी के नतीजों के बाद, वाहन मालिक बचे हुए नंबरों को पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बुक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बेहद आसान है और वाहन मालिक अपनी पसंद के नंबर को जल्द से जल्द बुक कर सकते हैं। नीलामी में कुछ आकर्षक और अति आकर्षक नंबर शामिल हैं। जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं। इन नंबरों के लिए परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क के साथ वाहन मालिक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जिससे यह सेवा आम लोगों के लिए भी सुलभ हो।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.