Noida News : नोएडा के सेक्टर-63 थाने में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली से ट्रांसफर होकर आए एक कथित गैंगरेप केस की जांच में नया मोड़ आ गया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपने पहले के बयान से पूरी तरह उलट जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में बयान के बाद ही मामला की जांच की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी सेक्टर-63 ने बताया कि पीड़िता के बयान बीएनएसएस-180 के तहत रिकॉर्ड किए गए हैं। इन बयानों में महिला ने स्पष्ट किया है कि उसके साथ कोई गैंगरेप नहीं हुआ था। उसने बताया कि वह अपने एक परिचित से मिलने कार में गई थी, जहां उस परिचित का एक दोस्त भी मौजूद था। महिला के अनुसार, बातचीत के दौरान उस दोस्त ने उसके पुराने रिश्ते को लेकर कुछ टिप्पणियां की थीं। इस पर उसके परिचित ने भी अपने दोस्त का साथ दिया। इससे आहत होकर महिला ने अपने एक दोस्त की मदद से थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।
पीड़िता ने गैंगरेप का आरोप लगाया
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह खोड़ा में अपने मित्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती हैं। वह गर्भवती हैं। वह सेक्टर-63 की एक कंपनी में पिछले करीब एक साल से काम कर रही हैं। कंपनी में समीर नाम का ठेकेदार भी है। कंपनी में काम करने वाले अंकल की तबीयत जुलाई महीने में खराब चल रही थी। समीर ने उनको देखने के लिए तीन जुलाई को बुलाया। इसके बाद बुलेट बाइक से अंकल के हाल-चाल पूछने चलने के लिए ले गया। समीर खोड़ा ले गया। वहां से गाड़ी से आगे चलने के लिए बोला। पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि सफेद रंग की कार में पहले से दो लोग मौजूद थे, उनमें से एक सतेंद्र था। समीर ने पीड़िता को गाड़ी में कोल्ड ड्रिंक पिला दी। आरोप है कि पीड़िता से बेहोशी की हालत में तीनों ने एक-एक करके गलत काम किया। पीड़िता को होश आने पर तीनों ने उसके घर पर छोड़ दिया।
दिल्ली से नोएडा ट्रांसफर हुआ केस
यह केस मूलरूप से दिल्ली के सनसाइट कॉलोनी थाने में दर्ज हुआ था। शिकायत में घटनास्थल सेक्टर-63 का होने के कारण, केस को जीरो एफआईआर के तहत नोएडा ट्रांसफर कर दिया गया था। पहले की शिकायत में महिला ने बताया था कि वह लिव-इन रिलेशनशिप में रहती है और लगभग 4 महीने की गर्भवती भी थी। आरोप था कि बहाने से उसकी कंपनी में काम करने वाले ठेकेदार समीर और उसके कुछ अन्य साथियों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया था। यह भी आरोप था कि वह सेक्टर-63 थाने गई जहां पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। फिर दिल्ली में जाकर शिकायत दी।