डॉग मदर की आवाज बनी रवीना टंडन, कमिश्नर और डीसीपी को घेरा

ग्रेटर नोएडा में बेजुबान से अत्याचार : डॉग मदर की आवाज बनी रवीना टंडन, कमिश्नर और डीसीपी को घेरा

डॉग मदर की आवाज बनी रवीना टंडन, कमिश्नर और डीसीपी को घेरा

Google Image | Raveena Tandon

Noida News : “डॉग मदर” के नाम से जानी जाने वाली कावेरी राणा भारद्वाज ने सोमवार देर रात एक गंभीर मुद्दा उठाते हुए नोएडा पुलिस आयुक्त और उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक को टैग करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक महिला को ग्रेटर नोएडा स्थित महागुन मंत्रा-1 सोसायटी के विधि टावर में पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। कावेरी राणा ने दी यह जानकारी
कावेरी राणा ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट में लिखा, “A pet dog is brutally thrashed & beaten by this evil woman living in Flat 1103, Vidhi Tower [T3], Mahagun Mantraa 1, Sector 10, West), Kheri Rd, Vaidpura, Greater Noida, Uttar Pradesh 203207. Can someone please please help the poor Animal.” इस ट्वीट को बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी री-ट्वीट किया है, जिससे यह मामला और चर्चा में आ गया है।

पुलिस से कार्रवाई की मांग
कावेरी राणा भारद्वाज ने वीडियो के साथ नोएडा पुलिस, बिसरख थाना प्रभारी और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर इस मामले में तुरंत कार्रवाई की अपील की है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस अमानवीय घटना पर गुस्सा जता रहे हैं। ग्रेटर नोएडा और आसपास की हाउसिंग सोसायटीज में पालतू जानवरों के साथ हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सोसायटीज में पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन से उम्मीद है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

डीसीपी सेंट्रल ने कार्रवाई का आदेश दिया
नोएडा सेंट्रल के पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने इस ट्वीट पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी इकोटेक-3 को जांच करके आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.