दशहरा पर ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें क्या है नया रूट डायवर्जन

Noida : दशहरा पर ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें क्या है नया रूट डायवर्जन

दशहरा पर ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें क्या है नया रूट डायवर्जन

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : दिल्ली-नोएडा में दशहरा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ेगा। लोग रावण दहन के कार्यक्रम देखने के लिए और कुछ ऑफिस या अन्य कामों से बाहर निकलेंगे। ऐसे में अगर आप भी घर से निकल रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी पर ध्यान दें। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है। जिसमें दशहरे के दिन लागू किए जाने वाले रूट डायवर्जन के बारे में बताया गया है। शुक्रवार 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से लेकर दशहरा समाप्ति तक कुछ मुख्य रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

इन मार्गों पर वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक
सेक्टर 12, सेक्टर 22, सेक्टर 56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक, सेक्टर 10, सेक्टर 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12 सेक्टर 22,सेक्टर 56 तिराहा तक, सेक्टर 8, सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक, सेक्टर 31, सेक्टर 25 चौक से सेक्टर 21, सेक्टर 25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8,सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 12 चौक तक, मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12,22 चौक होकर एडोब रिलायंस चौक तक, कॉस्ट गॉर्ड तिराहा सेक्टर 24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर 12,22 तक और सेक्टर 32 की ओर से एनटीपीसी अंडरपास के शुरूआत से सेक्टर 12 सेक्टर 22 चौक तक, सेक्टर 20,21,25,26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21,25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक, सेक्टर 22,23,24 थाना सेक्टर 24 तिराहा से एडॉब रिलायंस चौक, सेक्टर 21,25 मोदी मॉल तक प्रतिबंध रहेगा।

इन रास्तो पर रहेगा रूट डायवर्जन
रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा की ओर होकर जाने वाले वाहन सेक्टर-10, 21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31,25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए निकल सकेंगे। सेक्टर 12-22-56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 57 चौराहा, गिझौड़ चौक से सेक्टर 31, 25 चौक होकर निकाले जाएंगे। सेक्टर 12-22-56 तिराहा रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 12-22-56 तिराहा से मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8,10,11,12 चौक से हरौला झुण्डपुरा चौक होकर निकलेंगे। डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब रिलायंस चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी,सेक्टर 31,25 चौक, एनटीपीसी,गिझौड़ होते हुए निकलें जाएंगे। इसके अलावा सेकटर 54 चौकी तिराहा से एडॉब रिलायंस चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सेक्टर 31,25 चौक, निठारी होकर निकले जाएंगे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.