बाजारों के पास वाहन खड़े करने पर बैन, नहीं तो दिवाली पर हो जाओगे परेशान

नोएडा में 5 दिनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू : बाजारों के पास वाहन खड़े करने पर बैन, नहीं तो दिवाली पर हो जाओगे परेशान

बाजारों के पास वाहन खड़े करने पर बैन, नहीं तो दिवाली पर हो जाओगे परेशान

Tricity Today | Symbolic Photo

Noida News : धनतेरस से लेकर भैया दूज तक के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नोएडा के प्रमुख बाजारों में वाहनों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। यातायात पुलिस द्वारा सेक्टर-18, अट्टा, हरौला और अन्य व्यस्त बाजारों में मंगलवार से लेकर अगले पांच दिनों तक मार्गों में बदलाव की योजना बनाई गई है। जिससे बाजार क्षेत्रों में जाम की समस्या को कम किया जा सके। 

ये इलाके होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित 
डीसीपी यातायात यमुना प्रसाद ने बताया कि त्योहारों के दौरान विभिन्न बाजार क्षेत्रों में वाहन चालकों की अधिक संख्या को देखते हुए आवश्यकतानुसार मार्ग परिवर्तन किए जाएंगे। प्रमुख बाजारों जैसे सेक्टर-27 अट्टा, इंदिरा बाजार, सेक्टर-18, हरौला, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रह्मपुत्र मार्केट, लॉजिक्स मॉल, सिटी सेंटर, शॉप्रिक्स मॉल, बॉटनिकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परी चौक, कस्बा कासना और दादरी आदि में वाहनों का दबाव अधिक रहने की संभावना है। 

मुख्य बाजारों में नहीं जाएंगे वाहन 
डीसीपी ने जानकारी दी कि सेक्टर-18 के चारों ओर की सड़कों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। सड़क पर पार्किंग प्रतिबंधित होने के साथ ही सड़क पर खड़े हुए वाहनों को क्रेन से हटाने का निर्देश दिया गया है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ क्षेत्रों में ई-रिक्शा पर भी अस्थायी रोक लगाई जाएगी। लोगों की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है। जहां यातायात संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया जा सकता है।

पहला रूट 
सेक्टर-27 अट्टा, इंदिरा बाजार, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल और आसपास के सभी मार्गों पर वाहन खड़ा करने पर रोक रहेगी।

दूसरा रूट
अट्टा पीर चौराहे से कार मार्केट सेक्टर-28 एवं अट्टा चौक से अट्टापीर तक ई-रिक्शा, ऑटो और टैंपो का आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।

तीसरा रूट 
अट्टा, इंदिरा बाजार, ब्रह्मपुत्र बाजार, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल आदि में आने वालों को अपने वाहन को मॉल की पार्किंग या सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़ा करना होगा।

चौथा रूट 
सेक्टर-32 लॉजिक्स मॉल और सिटी सेंटर के आसपास मुख्य मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। यहां पर ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी।

पांचवां रूट 
किसान चौक, सूरजपुर, जगत फार्म, परी चौक, कासना और दादरी में जरूरत के हिसाब से वारास्तों में बदलाव किया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.