डीएनडी और फिल्म सिटी पर जाम होगा खत्म, पढ़िए ताजा खबर

नोएडा से दिल्ली आना जाना होगा आसान : डीएनडी और फिल्म सिटी पर जाम होगा खत्म, पढ़िए ताजा खबर

डीएनडी और फिल्म सिटी पर जाम होगा खत्म, पढ़िए ताजा खबर

Tricity Today | Symbolic

Noida News : दिल्ली की तरफ से डीएनडी से होते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले लोगों को आने वाले दिनों में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने सलाहकार कंपनी का चयन करने के साथ ही बाॅटलनेक को खत्म करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। सलाहकार कंपनी द्वारा सर्वे करने के बाद मौके की स्थिति और वाहनों की संख्या में देखते हुए कई सुझाव दिए हैं। अब अथॉरिटी की तरफ से इन सभी सुझावों को धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा। जिससे जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

फिल्म सिटी के ऊपद पुल किया जाएगा चौड़ा 
डीएनडी की तरफ से दिल्ली से नोएडा की तरफ आने वाले वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ जाते हैं। यहां वाहनो के उतरने के लिए बने लूप को चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा। इसकी चौड़ाई बढ़ने से वाहन चालकों को एक्सप्रेसवे पर आने के लिए अधिक जगह मिलेगी। इसके लिए लूप में एक अतिरिक्त लेन बढ़ाने की तैयारी है। इसके साथ ही फिल्म सिटी मार्ग के ऊपर बने हुए पुल को भी चौड़ा किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिससे डीएनडी की तरफ से आने वले वाहनों को एक अतिरिक्त लेन की सड़क मिल सके।

रोज लगता है 2-3 किलाेमीटर लंबा जाम 
नोएडा अथॉरिटी ने सलाहकार कंपनी द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर काम करना शुरू कर दिया है। लूप की चौड़ाई कम होने की वजह से व्यस्त समय में डीएनडी पर रोजाना लोगों को दो-तीन किलोमीटर तक जाम झेलना पड़ रहा है। सबसे पहले इस लूप को चौड़ा किया जाएगा। इसके बाद फिल्म सिटी के ऊपर बने हुए पुल को चौैड़ा किया जाएगा। जिससे जाम लगने की समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके।

नोएडा एक्सप्रेसवे परा तीन तरफ से आता है ट्रैफिक
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तीन तरफ से ट्रैफिक आने के कारण जाम की समस्या खड़ी होती है। पहला ट्रैफिक सीधे रजनीगंधा अंडरपास से मास्टर प्लान रोड नंबर-1 की तरफ जाता है। दूसरा, लूप से उतरकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की और तीसरा सेक्टर-14ए, 15ए की तरफ जाता है। सलाहकार कंपनी ने बताया कि जाम लगने की सबसे बड़ी वजह यह है कि लूप से होकर करीब 60-70 प्रतिशत वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ जाते हैं।

फिल्म सिटी के सामने सड़क चौड़ी करने का कार्य शुरू 
दिल्ली की तरफ से चिल्ला बॉर्डर होकर महामाया फ्लाईओवर की ओर जाते समय फिल्म सिटी के सामने की सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले यहां से बिजली के खंभे हटाए गए थे, अब सड़क को चौड़ा करने के लिए फुटपाथ की तरफ खुदाई का कार्य शुरू किया गया है। सेक्टर-3 रजनीगंधा अंडरपास की तरफ से होते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले लूप को भी चाैड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। करीब 300 मीटर हिस्से में सड़क को चौड़ा किया जाएगा।

4 माह में पूरा होगा काम 
लूप को चौड़ा करने के साथ फुटपाथ को छोटा कर सड़क की चौड़ाई बढा़ने का कार्य करीब चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा। फिल्म सिटी रास्ते के ऊपर डीएनडी पर बने पुल की चौड़ाई को भी बढ़ाया जाना है। पुल व लूप की चौड़ाई बढ़ाने के लिए सर्वे करने के साथ डिजाइन तैयार करने का काम उत्तर प्रदेश की संस्था सेंटर फॉर अर्बन एंड एनवॉयरमेंट स्टडी लखनऊ को सौंपा गया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.