Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बीती रात बारिश हुई है, सुबह से भी लगातार बारिश पड़ रही थी। लिहाज़ा, गुरुवार की सुबह से लेकर दोपहर तक नोएडा में ट्रैफिक का हाल बेहाल रहा, जिससे शहर के लोग बेहद परेशान हुए। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड समेत शहर की भीतरी सड़कों पर भीषण ट्रैफ़िक जाम के हालात बने रहे। इस दौरान वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे थे, और कई इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति ने लोगों की समस्याओं को और बढ़ा दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
शहर के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा की। नोएडा के सीनियर जर्नलिस्ट विनोद राजपूत ने भी ट्रैफ़िक जाम पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "पूरे शहर की सड़कों पर बारिश के कारण ट्रैफ़िक जाम है। ट्रैफ़िक पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही है, और यात्री परेशान हो रहे हैं।" उन्होंने विभिन्न इलाकों में लगे ट्रैफ़िक जाम की तस्वीरें भी साझा कीं, जो शहर में व्याप्त अव्यवस्था को उजागर करती हैं।
कई किलोमीटर लंबा ट्रैफ़िक जाम
दूसरी ओर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं। वहां की तमाम सड़कों पर सुबह और शाम के पीक आवर्स में कई किलोमीटर लंबा ट्रैफ़िक जाम लग रहा है। विशेषकर सुबह दफ्तर जाने और शाम को घर लौटने के समय लोग इस भीषण जाम से जूझ रहे हैं।
कोई ठोस समाधान नहीं
लोगों का कहना है कि यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, और प्रशासन की ओर से इसका कोई ठोस समाधान नजर नहीं आ रहा है। ट्रैफ़िक जाम के कारण रोजमर्रा की जिंदगी में आ रही इस परेशानी को लेकर लोग चिंतित हैं और उन्होंने प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगने वाले लंबे ट्रैफ़िक जाम की वीडियों रोज़ाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। निवासियों का कहना है कि गौड़ सिटी चौराहे पर जब तक अंडरपास या फ्लाईओवर का निर्माण नहीं होगा, तब तक हालात सुधरने वाले नहीं हैं।