Noida News : परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह गुरुवार को आईआईएमटी कॉलेज में साइबर सेफ उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। अपराध इतनी चालाकी से किया जाता है कि दोषी व्यक्ति किसी को दिखाई नहीं देता। इससे बचने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध रोकने के लिए काफी काम किए जा रहे हैं।
पाठ्यक्रमों की तारीफ की
परिवहन मंत्री गुरुवार को आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने कॉलेज में कानून प्रवर्तन एजेंसियों, कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स और छात्रों के लिए तैयार किए गए पाठ्यक्रमों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन सर्टिफिकेट कोर्स के जरिए छात्र साइबर अपराध जांच, नेटवर्क फोरेंसिक, मैलवेयर फोरेंसिक, क्लाउड फोरेंसिक समेत अन्य क्षेत्रों में पारंगत हो सकेंगे।
ऑनलाइन ठगी का नया तरीका
संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि डिजिटल गिरफ्तारी ऑनलाइन ठगी का नया तरीका है। जिसकी मदद से साइबर अपराधी लोगों के बैंक खाते खाली कर रहे हैं। पूर्व आईपीएस एवं सीओई-डीएफआईआर के मुख्य संरक्षक प्रो. डॉ. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य साइबर अपराधियों से आगे रहना और सभी के लिए सुरक्षित डिजिटल वातावरण तैयार करना है। इस अवसर पर इनक्यूबेशन महाप्रबंधक मयंक राज, हर्षवर्धन, सौम्या, निशांत, बिट्टू समेत कई साइबर विशेषज्ञ मौजूद रहे।
परिवहन मंत्री ने की स्कूल बसों की जांच
कार्यक्रम के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिले के भ्रमण के दौरान स्कूल बसों की फिटनेस, अनाधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए रणनीति बनाकर कार्रवाई की जाए। लंबी दूरी की बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसी प्रकार शराब पीकर वाहन चलाने एवं ओवरस्पीडिंग पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के रजिस्ट्रेशन एवं परमिट निरस्त करने की कार्रवाई की जाए।
ये रहे मौजूद
बैठक में उप परिवहन आयुक्त मेरठ जोन हरिशंकर सिंह, उप परिवहन आयुक्त आगरा जोन मयंक ज्योति, संभागीय परिवहन अधिकारी गाजियाबाद प्रमोद कुमार सिंह, केडी सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी मेरठ हिमेश तिवारी, राज कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर डॉ. सियाराम वर्मा डॉ. उदित नारायण पांडेय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गाजियाबाद राहुल श्रीवास्तव, मनोज कुमार मिश्रा अमित राजन, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज गाजियाबाद केशरी नंदन चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक गौतमबुद्ध नगर मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।