टीचर्स डे सेलिब्रेट करने के बाद घर नहीं लौटे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

उत्तराखंड पब्लिक स्कूल से गायब हुए दो छात्र : टीचर्स डे सेलिब्रेट करने के बाद घर नहीं लौटे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

टीचर्स डे सेलिब्रेट करने के बाद घर नहीं लौटे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

Tricity Today | नैतिक ध्यानी और आर्यन के फाइल फोटो

Noida News : नोएडा में स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के दो छात्रों के गुम हो जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को परिजन और सैकड़ों लोग सेक्टर-58 थाने पहुंचे और दोनों बच्चों को ढूंढने की मांग की है। घटना के बाद से बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने छात्रों को ढूंढने के लिए चार टीमों का गठन भी किया है। 

क्या है पूरा मामला 
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र नैतिक ध्यानी और आर्यन गुरुवार को स्कूल पहुंचे। दोनों ने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उसके बाद दोनों गेट नंबर दो से निकल गए, लेकिन घर नहीं पहुंचे। जब दोनों छात्र देर तक नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। बाद में पुलिस को लापता होने की सूचना दी, जिससे हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन को भी जानकारी दी गई। घटना के बाद गुरुवार की सुबह दोनों छात्रों के परिजन और जानकार सेक्टर 58 थाने पहुंचे। पुलिस से दोनों बच्चों का पता लगाने की मांग की है। छात्र नैतिक ध्यानी के ताऊ दिनेश ध्यानी ने बताया कि पूरा परिवार चिंतित है। उन्होंने कहा कि बच्चे घर से कहीं आते-जाते नहीं थे।  पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
सूचना मिलने पर नोएडा के एसीपी अरविंद कुमार उत्तराखंड स्कूल पहुंचे। उन्होंने दोनों छात्रों के सहपाठियों से जानकारी ली। पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छुट्टी के बाद दोनों गेट नंबर दो से निकलते दिखाई दे रहे हैं। एसीपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। गुमशुदा की तलाश में जुटी पुलिस 
वहीं, नोएडा जॉन के डीसीपी की आईडी से ट्विटर पर दोनों बच्चों का फोटो और जानकारी साझा की है। जिसमें पुलिस ने गुमशुदा की तलाश के साथ फोटो, मोबाइल नंबर, छात्र की जानकारी और लिखा है किसी भी थाना चौकी पर उपरोक्त गुमशुदा से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है तो कृपया सेक्टर-58 पुलिस को जानकारी दी जाए।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.