सुबह, शाम और रात के समय होगा घना कोहरा, प्रदूषण भी करेगा अटैक

नोएडा एनसीआर में येलो अलर्ट जारी : सुबह, शाम और रात के समय होगा घना कोहरा, प्रदूषण भी करेगा अटैक

सुबह, शाम और रात के समय होगा घना कोहरा, प्रदूषण भी करेगा अटैक

Google Image | Symbolic Image

Noida News : हल्की ठंड के साथ कोहरे और प्रदूषण ने नोएडा-दिल्ली एनसीआर को अपनी चपेट में लिया हुआ है। मंगलवार सुबह धूप खिलने से लोगों के चेहरे खिल गए। लेकिन धूप वाला यह मौसम ज्यादा देर तक नहीं रहेगा। दरअसल, मौसम विभाग ने नोएडा-दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है। 28 और 29 नवंबर को नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली साथ-साथ एनसीआर अन्य इलाकों में में सुबह, शाम और रात के समय स्मॉग या मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

बर्फबारी का असर एनसीआर में 
मौसम विभाग की मानें तो 28 और 29 नवंबर को हवा की गति भी धीमी रहेगी। इससे प्रदूषण की समस्या भी एक बार फिर गहरा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 नवंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। इसके चलते 30 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के साथ-साथ चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हालांकि इसका असर नोएडा- दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भी देखने को मिलेगा। इसके चलते दिल्ली में घना कोहरा भी छा सकता है। इसे लेकर नोएडा-दिल्ली एनसीआर के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 

धूप खिलने पर ली राहत की सांस 
नोएडा-दिल्ली एनसीआर में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक सुबह, शाम और रात में हल्के से मध्यम स्तर का स्मॉग या कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं, मंगलवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर बाद धूप ने हल्की ठंड में गर्मी का अहसास दिला दिया। शाम करीब 4 बजे के बाद एक बार फिर हल्की ठंड ने दस्तक दी, जो रात होते-होते बढ़ती गई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.