Noida News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा शहर के लाखों लोगों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने 394 करोड़रुपये मंजूर किए हैं। करीब एक दशक से इस रूट पर काम शुरू होने का इन्तजार दोनों शहर के निवासी कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अब अगले छह महीनों में निर्माण शुरू हो जाएगा।
कैबिनेट मीटिंग में लिया फैसला
शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन का विस्तार किया जाएगा। बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है। नोएडा के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक यातायात को और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को लोकभवन में बताया कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा में यातायात को और सुगम बनाने के लिए 17.435 किलोमीटर लंबा नया रूट विकसित किया जाएगा। नोएडा के सेक्टर-51 स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार को कैबिनेट ने स्वीकृत किया है। इसमें 394 करोड़ रुपये भारत सरकार और 394 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी।
यात्रियों के बीच परिवहन बढ़ेगा
सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन के जरिये ब्लू लाइन और डीएमआरसी की एक्वा लाइन जुड़ जाने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दिल्ली के मेट्रो यात्रियों के बीच परिवहन बढ़ेगा। सड़कों पर गाड़ियों का दबाव कम होगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेवे से लेकर डीएनडी फ्लाईओवर तक ट्रैफिक दबाव कम होगा