Uttar Pradesh News : संभल कोतवाली क्षेत्र में जामा मस्जिद से संबंधित विवाद को लेकर मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। जैसे ही लोगों को पता लगा मस्जिद की ओर भीड़ पहुंचने लगी सुबह करीब 9:00 बजे भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया तो पहले धक्का मुक्की हुई और बाद में भीड़ ने पथराव कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग किया। पुलिस पर पथराव करने वाले 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है। डीआईजी मुनिराज, एसपी, डीएम के साथ मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस की गाड़ियों को जलाया गया
संभल में मस्जिद के पिछले इलाके में स्थिति तनाव पूर्ण है। एसपी संभल, कृष्ण कुमार ने बताया कि सर्वे पूरा हो चुका है और अब सभी संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जाएगी। ड्रोन फुटेज के जरिए हम लोगों को ट्रैक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन गाड़ियों पर पुलिस का नाम था, उन्हें आग के हवाले किया गया, जबकि अपनी गाड़ियों को सुरक्षित रखा। एक्शन लिया जा रहा है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
योगी आदित्यनाथ ने बुलाई हाईलेवल बैठक
मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने संभल में हो रहे विवाद को लेकर एक हाई लेवल बैठक बुलाई है। जिसमें लॉ एंड ऑर्डर शामिल हुए। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन की बात कही गई है। योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जो इस पूरे मामले में दंगा कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं, दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि इसमें दंगा करने वालों पर NSA लगाई जा सकती है।
सोशल मीडिया पर नजर
पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर नजर रख रही है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि यदि किसी ने भड़काऊ या विवादित पोस्ट की, तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उनका कहना था कि ऐसी पोस्टों से समाज में अशांति फैल सकती है, इसलिए टीम को निगरानी पर रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक मामला सामने आने पर तुरंत कार्रवाई की गई थी और आगे भी लोगों को ऐसे पोस्ट करने से रोकने के लिए पाबंदी की कार्रवाई जारी रहेगी।