व्हाट्सएप पर भेजना होगा पक्के बिल का सबूत, जानिए कैसे लें भाग...

यूपी में दिवाली पर खरीदारी से जीतें इनाम : व्हाट्सएप पर भेजना होगा पक्के बिल का सबूत, जानिए कैसे लें भाग...

व्हाट्सएप पर भेजना होगा पक्के बिल का सबूत, जानिए कैसे लें भाग...

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीवाली के खास मौके पर लोगों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। जिसमें मिठाई, ड्राई फ्रूट्स या गिफ्ट हैंपर खरीदने वाले उपभोक्ताओं को इनाम जीतने का मौका दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अपनी खरीददारी का बिल व्हाट्सएप पर भेजना होगा। इसके लिए सरकार ने पांच विशेष व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं। यह योजना शुक्रवार से लागू हो चुकी है और 31 अक्टूबर दीवाली की रात तक चलेगी। उपभोक्ता अपनी खरीदारी के बिल को इन नंबरों पर भेजकर इनाम जीतने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। यह पहल न केवल दीवाली की खुशी को बढ़ाएगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी अपनी खरीददारी पर आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर प्रदान करेगी।

दुकानदार से लेना होगा पक्का बिल 
राज्य कर विभाग ने इस योजना की पूरी जानकारी दी है। बताया गया है कि इस योजना का उद्देश्य ग्राहकों को दुकानों से पक्की रसीद लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत प्रदेश के अंदर मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और संबंधित गिफ्ट हैंपर खरीदने पर ग्राहकों को दुकानदार से पक्का बिल लेना होगा। इस बिल पर जीएसटीएन नंबर का अंकन होना अनिवार्य है। राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने बताया कि यह योजना शुक्रवार से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगी। 

यह नंबर किए जारी
इसके लिए विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ग्राहकों को सामान खरीदकर पक्की रसीद व्हाट्सएप नंबर 7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001109 या 7235001141 में से किसी एक पर भेजनी होगी। बिल पर अपना मोबाइल नंबर अंकित करना अनिवार्य है। प्राप्त बिलों के आधार पर विभाग लॉटरी निकालेगा और चुने गए उपभोक्ताओं को इनाम प्रदान किया जाएगा। दिवाली के मौके पर मिठाइयों और अन्य गिफ्ट पैक्स की बिक्री साल के अन्य महीनों की तुलना में काफी बढ़ जाती है। 

लोगों को प्रोत्साहित करना चाहती है सरकार
त्योहारों के इस सीजन में कई दुकानदार टैक्स की चोरी करते हैं और कुल बिक्री का केवल एक प्रतिशत ही सरकार को बताते हैं। सरकार इसी टैक्स चोरी को रोकने के लिए आम लोगों को प्रोत्साहित करना चाहती है और इसी उद्देश्य से इनाम देने का ऐलान किया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितने लोगों को इनाम मिलेगा और उनकी राशि कितनी होगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.