477 रेजिडेंशियल प्लॉट के लिए ड्रॉ शुरू, थोड़ी देर में होगा 64,258 लोगों की किस्मत का फैसला

Yamuna Authority Plot Scheme : 477 रेजिडेंशियल प्लॉट के लिए ड्रॉ शुरू, थोड़ी देर में होगा 64,258 लोगों की किस्मत का फैसला

477 रेजिडेंशियल प्लॉट के लिए ड्रॉ शुरू, थोड़ी देर में होगा 64,258 लोगों की किस्मत का फैसला

Tricity Today | 477 रेजिडेंशियल प्लॉट के लिए ड्रॉ शुरू

Greater Noida/Yamuna Authority Plot Scheme : यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की आवासीय भूखंड योजना में 64,258 आवेदकों की किस्मत का फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा। यमुना अथॉरिटी ने हाल में 477 रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम निकाली है। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने ड्रॉ शुरू कर दिया है। शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे से सेक्टर-P3 के सामुदायिक केंद्र में ड्रॉ करवाया जा रहा है। पारदर्शिता बरतने के पूरे उपाय किए गए हैं। लोग अपने घर बैठकर फेसबुक लाइव के जरिए ड्रॉ का प्रसारण देख सकते हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जा रही है। पूरी ड्रॉ प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 2 सेवानिवृत्त आईएएस और एक जज मौके पर मौजूद है।

सबसे पहले दिव्यांग आवेदकों का ड्रॉ हो रहा
यमुना अथॉरिटी की कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि सबसे पहले दिव्यांग आवेदकों का ड्रॉ निकाला जा रहा है। इसके बाद किसान और फिर सामान्य आवेदकों का नंबर आएगा। अगर क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो सबसे पहले 60 मीटर के भूखंडों के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा। इसके बाद 90 मीटर और फिर 120 मीटर के भूखंडों के लिए ड्रॉ होगा। इसी तरह क्रम से 162, 200, 300, 500, 1000 और 2000 वर्ग मीटर के भूखंडों का ड्रॉ निकाला जाएगा।

ड्रॉ निकालने के लिए स्कूली बच्चे आए
मोनिका रानी ने बताया कि सभी आवेदकों के नाम और आवेदन क्रमांक के साथ पर्चियां बनाई है। ड्रॉ निकालने के लिए स्कूली बच्चे आए हैं। यह बच्चे स्वतंत्र हैं और इनके किसी भी परिजन या रिश्तेदार ने इस योजना में आवेदन नहीं किया है।

अब किस प्लॉट के लिए कितने आवेदक
यमुना प्राधिकरण के कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि योजना के तहत 64,258 लोगों की किस्मत का फैसला 16 दिसंबर को होगा। कुल 477 प्लॉट के लिए 64,258 लोगों ने फार्म भरे हैं। इनमें विकलांग कैटेगिरी में 821 फार्म जमा हुए हैं। किसान कोटे में 84 प्लॉट के लिए 500 फार्म जमा हुए हैं। 60 वर्गमीटर के 16 प्लॉट हैं, उनके लिए 20,719 फार्म जमा हुए हैं। 90 वर्गमीटर प्लॉट के 19 प्लॉट के लिए 20,450 फार्म हैं। 120 वर्गमीटर के 262 प्लॉट के लिए 34,105 आवेदक हैं। 162 वर्गमीटर के 40 प्लॉट के लिए 3,497 फार्म, 200 वर्गमीटर के 67 प्लॉट के लिए 9,441, 300 वर्गमीटर 56 प्लॉट के लिए 1,046, 500 वर्ग मीटर के 5 प्लॉट के लिए 649 फार्म, 1,000 मीटर के 8 प्लॉट के लिए 782 फार्म, 2,000 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट के लिए 152 फार्म जमा हुए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.