बुलंदशहर : प्राथमिक विद्यालय में मासूम बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल

Tricity Today | मासूम बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल



Bukandshahr : बुलंदशहर के डिबाई विकास खंड के नंगला चिरौरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मासूम बच्चों से झाड़ू लगवाने मामले में वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने डिबाई एबीएसए को जांच सौंपते हुए दोषियों पर जल्द कार्रवाई किये जाने का दावा किया है। 
 
बता दें कि नंगला चिरौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की मौजूदगी में झाड़ू लगवाई जा रही थी, शिक्षकों के इस कारनामें को स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बच्चों से विद्यालय परिसर में झाड़ू लगवाने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

"दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी"
प्रभारी बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो आज ही का है, जबकि बीएसए ने बताया कि बच्चों से इस तरह झाड़ू लगाना सरासर गलत है। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें