Gurugram News : कोरोना वैक्सीन की यह तीसरी खुराक बूस्टर डोज (Booster Dose) सोमवार से जगह-जगह पर लगाई जा रही है। शहर के उपायुक्त ने बूस्टर डोज लगवाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया। तीसरी खुराक फिलहाल हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ गंभीर बीमारियों से जूझ रहे नागरिकों को ही केवल दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 25 दिसंबर को ही एहतियाती खुराक के ऐलान के बाद भारी संख्या में लोग अस्पताल में टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। उपयुक्त डॉ.यश गर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हैं।
गुरुग्राम में आते हैं विश्वभर के लोग
जिला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया कि गुरूग्राम जिला में पूरे विश्वभर से लोग आते हैं, ऐसे में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण संबंधी मामलों में राहत की बात ये है कि इसमें अस्पतालों में भर्ती होेने वाले मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम हैं। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रबंधन किया जा रहा है। अस्पतालों में बैड की संख्या बढाने के साथ-साथ जिला में टीकाकरण अभियान भी जोर शोर से चलाया जा रहा है। ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला में पीएसए प्लांट लगाए गए हैं। इसके अलावा, ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसनट्रेटर भी जिला प्रशासन के बाद पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि मास्क ना पहनने वाले लोगों के भी नियमित रूप से चालान किए जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में फेस मास्क ना पहनने वाले 5 हजार से अधिक लोगों के चालान किए गए हैं। इसके अलावा, निजी और सरकारी संस्थानों में भी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने हेतु टीमों गठित किया गया है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा रही है। जिला में आज 10 जनवरी से हैल्थ केयर वर्करों, फ्रंट लाईन वर्करों और 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमोर्बिडिटी से प्रभावित वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है।
मैदांता मैडिसिटी अस्पताल की डॉ. सुशीला कटारिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाए 39 हफ्ते या 9 महीने हो चुके हैं, वे अपने नज़दीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, कोरोना रोधी वैक्सीन से व्यक्ति की रोग-प्रतिरोध क्षमता बढती है। इसके अलावा, जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हों वे भी फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें।