कोराना की चौथी लहर की आहट : दिल्ली में सबसे ज्यादा 145% मामले बढ़े, यूपी में 141% की वृद्धि

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Delhi NCR News : कोरोनावायरस के संक्रमण की चौथी लहर दस्तक दे रही है। पिछले एक सप्ताह के दौरान बड़ी संख्या में संक्रमण के नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में पिछले सप्ताह 145% ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। उत्तर प्रदेश में भी 141% मामले दर्ज किए गए हैं। देश में सबसे ज्यादा वृद्धि दिल्ली में ही दर्ज की गई है। दिल्ली के हालात को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर में शामिल अपने जिलों को हाईअलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मेरठ और लखनऊ में नियम सख्त किए जा रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि आम आदमी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर ही जाएंगे। मास्क का उपयोग ना करने वाले लोगों पर जुर्माना लगेगा।

7 दिनों में कोविड से राजधानी में 27 मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्तेभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देशभर में 35 फीसदी बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस हफ्ते दिल्ली में 6,610 नए केस आए हैं। कोविड से राजधानी में 27 मौत हुई हैं। पूरे देश में दिल्ली में सर्वाधिक 145 प्रतिशत संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी हुई है। यूपी में इस सप्ताह 141 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

दिल्ली में बढ़ते मामलों से यूपी के 7 जिलों में लगी यह पाबंदी
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़ते हुए देख उत्तर प्रदेश सरकार भी काफी परेशान हैं। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाकों में पिछले एक सप्ताह के दौरान संक्रमण के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हालात संभालने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़ और लखनऊ में लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। मतलब, अब घर से निकलते वक्त लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा। जो लोग मास्क लगाए बिना सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन लोगों की पहचान करने का आदेश दिया गया है, जिन्होंने अब तक कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाई है। ऐसे लोगों की पहचान करके आइसोलेट किया जाएगा, जिनमें वायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं।

अन्य खबरें