Tricity Today | सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार से मुलाकात की
Delhi News : उत्तर-पश्चिम दिल्ली के निवासियों को मेट्रो सुविधा का विस्तार मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार से मुलाकात की। इस दौरान रिठाला से नथुपुरा तक मेट्रो रेल लाइन के विस्तार की मांग की। डीएमआरसी प्रबंध निदेशक ने इस प्रस्ताव पर त्वरित विचार का आश्वासन दिया है।
मेट्रो सुविधा का होना जरूरी : योगेंद्र चांदोलिया
सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि रिठाला से नथुपुरा के बीच का क्षेत्र एक बड़े आबादी वाला इलाका है, जहां भविष्य में दिल्ली का विस्तार होना है। इस लिहाज से यहां मेट्रो सुविधा का होना जरूरी है। इससे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। उनका कहना है कि वह डीएमआरसी के साथ मिलकर इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द साकार करने के लिए काम करेंगे, ताकि उत्तर-पश्चिम दिल्ली के निवासियों को जल्द से जल्द मेट्रो सुविधा मिल सके।
दिल्लीवासियों को होगी सुविधा
इस विस्तार से रोहिणी के सेक्टर 25, 26, 31, 32, 34, 36, बरवाला, बवाना उद्योगिक क्षेत्र और सेक्टर 1 से 4, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोठ, भोरगढ़ गांव, नरेला, नरेला सेक्टर 5, नरेला अनाज मंडी, कोंडली और नथुपुरा के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही, इन क्षेत्रों के उद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी। वर्तमान में इन इलाकों में व्यक्तिगत वाहनों और स्थानीय परिवहन पर निर्भरता है, जिससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।