दिल्ली एमसीडी का बड़ा कदम : राजधानी में प्रदूषण रोकने के लिए पार्किंग शुल्क दोगुना तक बढ़ाने की तैयारी 

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Delhi News : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक अहम कदम उठाने की योजना बनाई है। इसके तहत एमसीडी पार्किंग शुल्क में दो गुना बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव कर रही है। यह कदम प्राइवेट वाहनों के उपयोग को कम करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है, ताकि प्रदूषण में कमी लाई जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रस्ताव पर चर्चा 14 नवंबर को एमसीडी सदन की बैठक में होगी, जिसमें दिल्ली के नए महापौर और उप महापौर का चुनाव भी होगा।

पहले चार गुना शुल्क वृद्धि करने का था प्रस्ताव
एमसीडी का प्रस्ताव पहले चार गुना शुल्क वृद्धि करने का था, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर दो गुना बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को हल करना है। यह योजना क्रमिक प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी)-II के तहत बनाई गई है। उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और अन्य एजेंसियों ने पहले ही पार्किंग शुल्क में वृद्धि कर दी है, लेकिन एमसीडी ने इसे अभी तक लागू नहीं किया है।

प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगातार नए प्रयास
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नही हो रहा है। इसी क्रम में राजधानी में सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही और एअर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 352 तक पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे का औसत एक्यूआई 352 था। प्रदूषण के इस गंभीर स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार और प्रशासन प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगातार नए कदम उठा रहे हैं। जिनमें पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी भी शामिल है।

अन्य खबरें