Delhi Mumbai Expressway : जाम से मिलेगी राहत और गाड़ियों को रफ्तार, एक्सप्रेसवे पर कनेक्टर का इन पांच राज्यों को सीधा फायदा

Tricity Today | Delhi Mumbai Expressway



Delhi News : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) को सीधा राजधानी से जोड़ने वाले 60 किलोमीटर लंबे कनेक्टर का काम तेजी से किया जा रहा है। आपको बता दें कि नए साल के बाद इसको का लक्ष्य बनाया गया है, इसी के साथ राजधानी को भी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस में कनेक्ट से जोड़ा जाएगा जिससे दिल्ली एनसीआर के लोग इस एक्सप्रेसवे में चढ़ सकेंगे।

इन राज्यों को मिलेगा फायदा 
दिल्ली में आश्रम से पहले रिंग रोड स्थित गोल चक्कर पार्क से कनेक्टर का निर्माण किया जा रहा है, जो सरिता विहार, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ के रास्ते गुरुग्राम में वेस्टर्न पेरिफेरल लूप तक बन रहा है। यहां से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी गुजर रहा है। अब दिल्ली में गोल चक्कर पार्क से ही कुछ दूरी से डीएनडी भी गुजर रहा है। गोल चक्कर पार्क से तीन लेन चौड़ा रैंप कनेक्टर को जोड़ेगा। इससे रिंग रोड पर आईटीओ, सराय काले खां की तरफ से आने वाला ट्रैफिक मुंबई एक्सप्रेसवे की तरफ जायेगा। 

जाम से मिलेगी राहत 
मुंबई एक्सप्रेसवे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक आश्रम की तरफ को उतरेगा। उसके लिए भी तीन रैंप बन रहे हैं। ऐसे में मुंबई एक्सप्रेसवे की तरफ से आने वालों को कनेक्टर से उतरकर सराय काले खां की तरफ जाने के लिए आश्रम अंडरपास एक्सटेंशन फ्लाईओवर के नीचे से यूटर्न लेकर जाना होगा |

अन्य खबरें