हरियाणा सरकार का तोहफा : महिलाएं 15 साल के बच्चे से संग कर सकेंगी रोडवेज में फ्री यात्रा, जानिए कब से

Google Image | Symbloic



Faridabad News : महिलाओं के लिए खुशखबरी है। जो महिला रक्षाबंधन पर अपने मायके जाएंगी,  उनके लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा रोडवेज बस में फ्री यात्रा करने का तोहफा दिया है। यात्रा की सुविधा 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से आरंभ होगी तथा 30 अगस्त रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन की बसों में इस वर्ष भी फ्री में यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है, ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस फ्री में  यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं। यात्रा की सुविधा 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से आरंभ होगी तथा 30 अगस्त रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।

अन्य खबरें