Tricity Today | दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर मिलेगी पार्किंग सुविधा
Ghaziabad News : दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर (Delhi-Meerut corridor) को और भी बेहतरीन बनाने के लिए अब RRTS स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। आरआरटीएस स्टेशनों पर बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों पर 8,000 से अधिक वाहनों को एक साथ खड़ा किया जा सकेगा। इन स्टेशनों को रणनीतिक रूप से 5 से 10 किमी की औसत दूरी पर विकसित किया जा रहा है. वहीं, सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनसीआरटीसी फर्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए विभिन्न पहल कर रही है।
क्या है प्लान
एनसीआरटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पूरी तरह तैयार होने के बाद सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। इससे सार्वजनिक परिवहन उपयोग की मौजूदा 37 प्रतिशत की हिस्सेदरी बढ़कर 63 प्रतिशत तक हो जाएगी। कॉरिडोर में तैयार किए जा रहे पार्किंग स्थलों में 1,600 से अधिक चारपहिया और 6,500 से अधिक दुपहिया वाहनों के खड़ा करने की सुविधा होगी। इतना देना होगा पार्किंग शुल्क
इन पार्किंग स्थलों पर सिर्फ पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक कोई शुल्क नहीं है। 10 मिनट के बाद और 6 घंटों तक साइकिल के लिए 5 रुपए, दुपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए और चारपहिया वाहनों के लिए 25 रुपये चुकाने होंगे। नॉन ऑपरेशनल घंटों के दौरान नाइट पार्किंग का चार्ज साइकिल के लिए 20 रुपये, दुपहिया वाहनों के लिए 60 रुपये और कारों के लिए 200 रुपये चार्ज होगा।