गाजियाबाद में एसी फिर हुआ ब्लास्ट : फ्लैट से आग की लपटें उठती देख थम गई सांसें, परिवार ने बाहर निकल बचाई जान

गाजियाबाद | 5 महीना पहले | Junaid Akhtar

google image | symbolic image



Ghaziabad News : गाजियाबाद में एसी में ब्लास्ट होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार सुबह वसुंधरा इलाके ही एक सोसायटी में एसी में ब्लास्ट होने से फ्लैट में आग लग गई। इस बीच फ्लैट में मौजूद परिवार ने बाहर निकल अपनी जान बचाई। आग से फ्लैट में रखा सामान जल गया, जबकि दूसरा फ्लैट चपेट में आने से बच गया। सूचना पर पहुंची फायर की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 

सुबह 5:30 बजे लगी आग 
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-1 में रहने वाले रणवीर सिंह ने गुरुवार सुबह 5:30 बजे फायर स्टेशन वैशाली को फोन कर सूचना दी कि उनके फ्लैट में आग लग गई है। इस सूचना पर दो दमकल गाड़ियों को यूनिट के साथ भेजा गया। मौके पर गए तो बिल्डिंग दो मंजिला थी। एसी ब्लास्ट होने से पहली मंजिल पर आग लगी थी। खिड़कियों से आग की ऊंची लपटें उठ रही थीं, जो दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट तक पहुंच रही थीं। तुरंत हॉज लाइन फैलाई और आग बुझाने का काम शुरू किया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस आग में रणवीर सिंह के फ्लैट में रखा सामान जल गया। वहीं, आग की तपिश से कुछ सामान पिघलकर खराब हो गया। समय रहते आग को दूसरे फ्लैट तक पहुंचने से रोक दिया गया। 

परिवार बाल-बाल बचा 
सीएफओ ने बताया कि समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया है। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। फ्लैट में रह रहा परिवार पहले ही सुरक्षित बाहर आ चुका था।

अन्य खबरें