गाजियाबाद से बड़ी खबर : आज से शुरू हो रहा ‘भारत ड्रोन शक्ति’ कार्यक्रम, रक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ

Tricity Today | आज से शुरू हो रहा ‘भारत ड्रोन शक्ति’ कार्यक्रम,



Ghaziabad News : भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ आज से हिंडन एयर बेस पर किया जा रहा है। मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी तकनीक से निर्मित ड्रोन की ताकत को दुनिया देखेगी। 50 ड्रोन को प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान 75 से अधिक ड्रोन स्टार्टअप और कॉरपोरेट इसमें शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 295 एयरबस को भी वायुसेना को विधिवत सौंपेंगे। 
 
दुनिया देखेगी भारत की ड्रोन ताकत
भारत ड्रोन शक्ति 2023 कार्यक्रम के अंतर्गत भारत में स्वदेशी तकनीक से निर्मित ड्रोन का प्रदर्शन किया जाएगा। ड्रोन द्वारा किसी घायल व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर किस प्रकार अस्पताल पहुंचाया जा सकता है, इसे भी प्रदर्शित किया जाएगा। भारत की ड्रोन क्रांति को देखने के लिए आम नागरिक भी इस शो में हिस्सा लेंगे। ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कृषि, आर्मी और औद्योगिक क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जवानों द्वारा ड्रोन का पराक्रम दिखाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा।
 
फ्रांस के C-295 एयरबस होगी वायु सेना में शामिल 
दो दिवसीय ‘भारत ड्रोन शक्ति’ कार्यक्रम के अंतर्गत उम्मीद है कि सबसे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह देश को सी-295 एयरबस की सौगात देंगे। यह एयरबस अपनी तरह का पहला एयरक्राफ्ट होगा, जिसे चीन बॉर्डर से लगे क्षेत्रों की निगरानी और एयरलिफ्ट के लिए विशेष तौर पर खरीदा गया है। भारत ने फ्रांस से ऐसे 56 एयरबस खरीदने की डील की है। रक्षामंत्री वायुसेना को पहला सी-295 सौंपेंगे। फ्रांस से डील में 16 सी-295 एयरबस फ्रांस में ही निर्मित किए जाएंगे। जबकि बाकी 40 का निर्माण भारत में किया जाएगा। कार्यक्रम में वायु सेवा प्रमुख सीआर चौधरी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह के अलावा तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्ष भी भारत ड्रोन शक्ति 2023 में शामिल होंगे।
 
सुरक्षा के पुख्ता किए इंतजाम

 गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से खास इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान 300 जवानों को तैनात किया गया है। एयर फोर्स कमांडो, जवान और उत्तर प्रदेश पुलिस सहित लगभग 300 जवान इस दौरान तैनात रहेंगे। ट्रांस हिंडन डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि इस दौरान यूपी गेट से हिंडन एयरबेस तक वीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। जिसे देखते हुए रविवार को एक ड्राई ट्रायल भी किया गया था। उन्होंने बताया कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान कुछ समय के लिए ट्रैफिक को भी रोक दिया जाएगा।

अन्य खबरें