Ghaziabad News : राजनगर एक्सटेंशन की पॉश सोसायटी की 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर युवक ने जान दे दी। पटेल नगर में रहने वाला यह युवक मेरठ स्थित एक ऑटोमोबाइल कंपनी के अकाउंट्स विभाग में नौकरी करता था। वह स्कूटी पर सवार होकर सोसायटी में पहुंचा और बिना एंट्री किए ही मेन गेट से अंदर चला गया। कुछ देर बाद ही वह लिफ्ट से 14वीं मंजिल पर जाकर कूद गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला। नोट से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने बताया कि नोट में हालांकि उसने कर्ज से परेशान होकर जान देने की बात कही है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीवीआईपी एड्रेसेस की है घटना
सुसाइड नोट से युवक की पहचान 27 वर्षीय तुषार गोयल के रूप में हुई है। वह पटेल नगर के बी ब्लॉक का रहने वाला था। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजकर, 40 मिनट पर उसने स्कूटी से वीवीआईपी एड्रेसेस सोसायटी में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में वह गेट में जाता हुआ कैद हुआ। करीब साढ़े 11 बजे उसने बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर युवक के घर में कोहराम मच गया। नंदग्राम थाना पुलिस के मुताबिक आत्महत्या की सूचना दोपहर करीब 12 बजे मिली थी।
गार्ड ने एओए को दी थी सूचना
तुषार गोयल स्कूटी पर सवार होकर जाते समय सोसायटी के गेट पर सीसीटीवी में देखा गया है। उसने बाकायदा हेलमेट भी लगाया हुुआ है। उस समय गेट पर गार्ड भी मौजूद थे, गार्ड ने स्कूटी सवार युवक के बिना एंट्री किए सोसायटी में जाने की सूचना एओए को दी थी, लेकिन करीब 50 मिनट तक किसी ने यह सुध लेने की कोशिश नहीं की कि बिना एंट्री किए सोसायटी में प्रवेश करने वाला युवक कहां गया है? क्या कर रहा है? यदि इस मामले में संवेदनशीलता दिखाई गई होती तो तुषार गोयल की जान बच सकती थी।
करीब साढ़े बजे लगाई छलांग
तुषार गोयल कुछ देर सोसायटी में इधर - उधर टहलने के बाद लिफ्ट में सवार होकर 14वीं मंजिल पर पहुंचा और फिर वहां से नीचे छलांग लगा दी। गार्ड ने इस घटना की सूचना पाकर फिर एओए को जानकारी दी, उसके बाद नंदग्राम थाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को तुषार की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा गया है कि वह कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।