एनसीआर में घर का सपना होगा साकार : इस शहर में मिल रहे हैं सस्ते आशियाने, 11,000 परिवारों ने खरीदे घर, अब आपकी बारी 

गाजियाबाद | 4 महीना पहले | Jyoti Karki

Google Image | Symbolic Image



Ghaziabad News : दिल्ली एनसीआर में अपना घर होने का सपना काफी लोगों के मन में होता है। लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते लोग घर नहीं खरीद पाते हैं। नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में जमीन और फ्लैट्स के दाम आसमान छू रहे हैं। इसी बीच दिल्ली एनसीआर में घर का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। एनसीआर का एक शहर है गाजियाबाद, जो कि लोगों को अभी भी सस्ते में आशियाना दिलवा रहा है। मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस हाईवे, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) और रैपिड रेल जैसी परियोजनाओं से कनेक्टिविटी मिल रही है।

यह शहर करेगा सपने पूरे 
गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह रेसिडेंसियल रियल एस्टेट (Residential Real Estate) बाजार में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है। गुड़गांव और नोएडा जैसे क्षेत्रों की तुलना में अपनी अपेक्षाकृत सस्ती संपत्तियों के लिए जाना जाने वाला यह शहर इस समय प्रमुख बुनियादी ढांचे के विकास से ओत प्रोत है, लेकिन यहां अभी भी प्रॉपर्टी की कीमतें (Property Price) उतनी महंगी नहीं हुई हैं, जितनी एनसीआर के अन्य शहरों में। SquareYards.com के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 की पहली तिमाही के दौरान गाजियाबाद में करीब 11,000 प्रॉपर्टीज की खरीद-बिक्री हुई है। इनमें से अधिकतर मकान 50 लाख रुपये या इससे कम कीमत के थे। 

 इंदिरापुरम में 701 करोड़ रुपये की बिक्री 
इस रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद के सस्ते मकान वाले महत्वपूर्ण इलाकों में एनएच-9 (पुराना एनएच-24) के किनारे के प्रमुख इलाके हैं। जैसे इंदिरापुरम, शाहपुर बम्हेटा, प्रताप विहार, वैशाली, वेव सिटी, क्रॉसिंग रिपब्लिक और मेरठ रोड। इसी के साथ राज नगर एक्सटेंशन में भी खरीद-बिक्री के खूब सौदे हो रहे हें। हालांकि ग्रॉस ट्रांजेक्शन वैल्यू के मामले में इंदिरापुरम नंबर वन रहा। इस अवधि के दौरान इंदिरापुरम में कुल 701 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची गई।

यहां बेहतरीन कनेक्टिविटी का मिल रहा है लाभ
एक विशेषज्ञ का कहना है कि गाजियाबाद को बेहतरीन कनेक्टिविटी का लाभ मिल रहा है। यह शहर दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन से तो पहले से ही जुड़ा है। इस समय इसे डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर से कनेक्टिविटी मिल गई है। इससे यहां औद्योगिक विकास का पंख लगे हैं। इसके साथ ही मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस हाईवे, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) और रैपिड रेल (Rapid Rail) से भी इस शहर को कनेक्टिविटी है। इससे लोगों का आवागमन बेहतर हो जाता है।

अन्य खबरें