Ghaziabad News : गाजियाबाद मेयर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दयाल विजयी घोषित किया गया है। गाजियाबाद में मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने सुनीता दयाल को उम्मीदवार बनाया था। सपा ने पूनम यादव को मुकाबले में उतारा था तो बसपा ने निसारा खान को प्रत्याशी बनाया। कांग्रेस ने पुष्पा रावत और आम आदमी पार्टी ने जानकी जगत बिष्ट को मैदान में उतारा था। गाजियाबाद नगर निगम के लिए 41.43 फीसदी वोटिंग हुई थी। नगर निगम के 1,264 बूथ पर 2,528 ईवीएम लगाई गईं।
किसको कितने वोट मिले
बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दयाल को 3 लाख 50 हजार 905, गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव को 57 हजार 608, कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत को 58 हजार 951, बसपा प्रत्याशी निसारा खान को 63 हजार 249 और आम आदमी प्रत्याशी जानकी बिष्ट को 21 हजार 232 वोट मिले। बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुनाती दयाल 2,87,656 वोटों से चुनाव जीतीं। बसपा प्रत्याशी नीसारा खान दूसरे नंबर पर रहीं।
12 प्रत्याशी मैदान में थे
महापौर पद के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थीं। सुनीता दयाल को छोड़कर बाकी सभी 11 की जमानत जब्त हो गई है। इसके अलावा भाजपा के 67 पार्षद, सपा के 5, निर्दलीय 14, कांग्रेस के 2, आप के 3, अपनी जनतांत्रिक पार्टी के 2 और एआईएमआईएम के 2 पार्षद विजयी हुए। लोनी नगर पालिका में रालोद प्रत्याशी रंजीता धाम विजयी रही। चुनावी मैदान में 1836 दिग्गज अपनी किस्मत अजमा रहे थे। मतगणना के लिए इन तीनों स्थलों पर 356 टेबिल लगाई गई। जबकि कुल 120 राउंड में सभी निकायों की मतगणना हुई।
आधे मतदाताओं ने दिया वोट
मतगणना के लिए लगभग 1450 कार्मिक लगाए गए थे। गुरूवार को हुए जिले में मतदान कुल 43.68 प्रतिशत ही हो पाया था। यानि कि आधे से भी कम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए जिले की सभी 9 निकायों के लिए 25,83,546 मतदाताओं को मताधिकार के लिए पहले ही सूची तैयार की गई थी। मगर आधे से भी कम मतदाता ही अपना वोट डाल पाए थे। सबसे ज्यादा वोट नगर पंचायत पतला में 73.10 प्रतिशत मतदान हुआ।