Ghaziabad News : इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज, रोजगार विभाग एवं नेशनल करियर, भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से बेरोजगार युवाओं के लिए इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुनील कुमार शर्मा, मेयर सुनीता दयाल, निदेशक एनआईसी एम. लता गौतम, शशि भूषण उपाध्याय उपनिदेशक सेवायोजन विभाग, प्रबंधक सदस्य पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छा अवसर
विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है। उन्हें एक ही छत के नीचे कई कंपनियों में साक्षात्कार देने का मौका मिलता है, जिससे रोजगार के अवसर मिलते हैं। मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को अपनी इच्छा अनुसार कंपनी चुनने का मौका मिलता है। युवा अपनी योग्यता और क्षमता के आधार पर कंपनी में इंटरव्यू देकर नौकरी पा सकते हैं।
1890 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार
रोजगार मेले में सुबह 9 बजे से नौकरी पाने वाले युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। साक्षात्कार की प्रक्रिया शाम तक चलती रही। 2 हजार से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों ने मेले में भाग लिया। रोजगार मेले में 96 नामचीन कंपनियां शामिल हुईं। इसमें बीटेक, डिप्लोमा, आईटीआई, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, फार्मेसी, परास्नातक एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना वाले छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रोजगार मेले में कुल 1890 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ।