बड़ी खबर : गाजियाबाद पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग के बाद 7 बदमाशों को लगी गोली

Tricity Today | 7 बदमाशों को लगी गोली



Ghaziabad News : गाजियाबाद लोनी बॉर्डर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गौवंश की हत्या कर उसका मांस निकाल रहे थे। एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि गुरूवार को थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार त्यागी को सूचना मिली कि बेहटा हाजीपुर गांव के पास बने गोदाम में गौवंश की हत्या कर कुछ लोग उसका मांस निकाल रहे है। 

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एसएचओ ने टीम तैयार कर बताए हुए स्थान पहुंच कर आरोपियों को घेर लिया। पुलिस को देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 13 रांउड फायरिंग हुई। पुलिस फायरिंग में 7 बदमाश घायल हो गए। मौके से दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गोलीबारी के दौरान बदमाशों की गोली पुलिस की गाड़ी में भी लग गई थी, जिसके कारण पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया। 

आरोपियों की पहचान 
पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान मुस्तकीम पुत्र हनीफ निवासी इकराम नगर मुस्तफाबाद लोनी, सलमान पुत्र शौकीन निवासी मुस्तफाबाद पचेड़ा जिला मुजफ्फरनगर, मोनू पुत्र पप्पू निवासी नईपुरा इंद्रपुरी लोनी बॉर्डर, इंतजार पुत्र यूनुस निवासी अशोक विहार 30 फुटा रोड कस्बा लोनी बॉर्डर, नाजिम निवासी मजदूर जनता कॉलोनी वेलकम, आसिफ पुत्र यूनुस निवासी बाबू होटल अशोक विहार लोनी, बोलर पुत्र इस्लाम निवासी प्रेम नगर डबल टंकी के पास कस्बा लोनी है। वहीं मौके से गिरोह के दो साथी भूरा निवासी जफराबाद दिल्ली, दानिश निवासी जफराबाद दिल्ली अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। 

आरोपी के पास से यह चीजें बरामद हुई 
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 तमंचे, 12 जिंदा कारतूस, 7 खोखे, दो कुल्हाड़ी, पांच छुरी और दो बंडल प्लास्टिक की रस्सी बरामद की है। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर अपराधी हैं। यह रात के अंधेरे में गौवश की चोरी कर उनका काटा देते थे। पुलिस इनकी अपराधिक हिस्ट्री भी खंगाला रही है।

अन्य खबरें