गाजियाबाद में मुठभेड़ : पुलिस की गोली से लंगड़ा हुआ शातिर लुटेरा, दिल्ली-एनसीआर में था आतंक

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | इसी चोरी की बाइक पर सवार था अनस



Ghaziabad News : शालीमार गार्डन थाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक और शातिर लुटेरा अनस पुत्र नफीस लंगड़ा हो गया है। अनस का दिल्ली-एनसीआर में आतंक था। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में ढाई दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। चैकिंग के लिए रोके जाने पर बाइक सवार लुटेरा भाग निकला था, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दबोचने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जबाबी कार्रवाई में शातिर को पैर में गोली लगी है। एसीपी शालीमार गार्डन ने बताया आधी रात के बाद पुलिस ईएसआई अस्पताल के पास चैकिंग कर रही थी, तभी तेज गति से आती एक बाइक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाया दायीं मुड़कर भाग गया। 


डीएवी स्कूल के पास हुई मुठभेड़  
चैक पोस्ट से फरार हुए बाइक सवार का पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान वह डीएवी स्कूल के गेट नंबर तीन के सामने बाइक फिसलने से गिर गया। पुलिस उसकी ओर बढा तो शातिर ने गोली चला दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। इसके बाद घायल अवस्था में पुलिस ने बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम अनस पुत्र नफीस बताया। 

30 संगीन मामले दर्ज हैं
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि अनस के खिलाफ दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में लूट, चोरी और छिनैती के 30 मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में पकड़ा गया शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र की राजीव कालोनी का रहने वाला है। आसपास के क्षेत्र में उसका आतंक है। जांच करने पर पता चला कि अभियुक्त के कब्जे से मिली मोटर साइकिल भी चोरी की है।

अन्य खबरें